Jammu and Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। बुधवार (26 फरवरी) दोपहर 1 बजे राजौरी में भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। सुंदरबनी इलाके में घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी कर दी। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। एक्स्ट्रा फोर्स को भेजा है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जंगल में छिपे बैठे थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सेना का वाहन सुंदरबनी इलाके के फाल गांव से गुजर रहा था। जंगल में छिपे आतंकियों ने तभी सेना वाहन पर कुछ राउंड फायर किए। हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हमले में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि के जहां हमला हुआ ये इलाका आतंकियों की घुसपैठ का पारंपरिक रास्ता माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: J-K में आतंकी हमला: अखनूर सेक्टर में LOC पर IED ब्लास्ट, 2 सैनिक शहीद, एक घायल; सर्च ऑपरेशन जारी
लांस नायक की हुई थी हत्या
बता दें कि 3 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने रिटायर्ड लांस नायक के परिवार पर हमला किया था। लांस नायक पत्नी और बेटी के साथ कार में थे। तभी आतंकियों ने उन पर गोली चलाई थी। हमले में रिटायर्ड लांस नायक मंजूर अहमद की मौत हुई थी। उनकी पत्नी आइना और बेटी साइना घायल हुए थे। 7 फरवरी को भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी जवान भी शामिल थे।
jammu-kashmir: कुलगाम में आतंकी हमला, पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी और रिश्तेदार घायल
30 जनवरी: सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मारा था
कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 19 जनवरी को भी मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों की घेराबंदी की थी। हालांकि दोनों भागने में कामयाब रहे थे। कश्मीर के पुंछ में 30 जनवरी को आतंकियों ने LoC से घुसपैठ की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम कर 2 आतंकियों को मार गिराया था। 19 दिसंबर को कुलगाम के कद्देर में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर किया था। मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए थे।