Logo
Bihar Lady Teacher Video: बिहार के जहानाबाद में महिला शिक्षक की घिनौनी हरकत ने शर्मसार कर दिया। केंद्रीय विद्यालय की लेडी टीचर ने अपनी पोस्टिंग पर भड़ास निकाली और बिहार वासियों को गालियां दीं। सुनिए वीडियो...

Bihar Lady Teacher Video: बिहार के जहानाबाद में महिला शिक्षक की घिनौनी हरकत ने 'शिक्षक समाज' को शर्मसार कर दिया। केंद्रीय विद्यालय की लेडी टीचर ने अपनी पोस्टिंग पर भड़ास निकाली और बिहार वासियों को गालियां दीं। शिक्षिका का गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर बिहार और यहां के लोगों को गाली दे रही है। केंद्रीय विद्यालय संस्थान को भी गाली दी है। महिला टीचर के इस कृत्य के बाद लोगों में आक्रोश है।

जहानाबाद में पदस्थ हैं दीपाली शाह 
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी दीपाली शाह (24) जहानाबाद के एनवां स्थित केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ हैं। दीपाली प्राइमरी बच्चों को पढ़ाती हैं। दीपाली अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज हैं। दीपाली ने अपने इंस्टा अकाउंट से 2 वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में दीपाली बिहार को गालियां दे रही हैं।    

जानिए बिहार के लोगों को क्या कुछ कहा...
वीडियो में दीपाली​ कह रही हैं कि '​​​​​​केंद्रीय विद्यालय के भारत में कितने रीजन हैं। वो मुझे किसी भी रीजन में पोस्टिंग दे सकते थे। वो मुझे बंगाल में भी पोस्टिंग दे सकते थे। मेरे एक दोस्त को बेंगलुरु, किसी को दार्जिलिंग, किसी को नॉर्थ-इस्ट में दिया। लेकिन मेरे से क्या दुश्मनी थी कि.....‍* मुझे यहां पोस्टिंग दे दी।

पहली पोस्टिंग जिंदगीभर रहेगी याद 
दीपाली कह रही हैं कि उनकी पोस्टिंग जहानाबाद में क्यों कर दी गई? उनकी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, ओडिशा, बंगाल या अन्य दूसरे जगह कर देते यहां क्यों कर दी। महिला शिक्षक ने कहा कि वो अपनी फर्स्ट पोस्टिंग जिंदगी भर याद रखेंगी। लद्दाख में कोई जाना नहीं चाहता, लेकिन वो रेडी हैं।  

'बिहार के लोगों में सिविक सेंस नहीं'
महिला टीचर ने कहा कि मुझे इंडिया के सबसे गंदे रीजन में पोस्टिंग दे दी। बिहार की ग्राउंड रियलिटी बहुत खराब है। बहुत गंदे लोग हैं। बिहार के लोगों में सिविक सेंस नहीं है। मैं मजाक नहीं कर रही, जो भी लोग बिहार से दिल्ली जा रहे हैं, वो हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दे रहे हैं। अगर बिहार देश से हट जाए तो इंडिया डेवलपिंग कंट्री बन जाएगा। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है। वीडियो में महिला टीचर बिहार और यहां के लोगों को गाली भी दे रही है। टीचर ने केंद्रीय विद्यालय संस्थान को भी गाली दी है। 

लोगों में आक्रोश 
शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शहरवासियों में भी आक्रोश है। स्थानीय निवासी और रेड क्रॉस के सचिव ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत में बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। प्रशासन और केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराने और मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

jindal steel jindal logo
5379487