Jamtara Train Accident: झारखंड के जामताड़ा में बुधवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई। घटना में 2 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, हालांकि मौतों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, कुछ लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी सूचना है। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं। रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, जैसे ही भागलपुर जाने वाली अंगा एक्सप्रेस कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। ट्रेन में आग लगने की बात फैल गई है। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों ने डिब्बों से पटरियों पर छलांग लगा दी और दूसरी ओर से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आ गए। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं हैं।'
#WATCH | Jharkhand: Rescue operations are underway at Kalajharia railway station in Jamtara after a train ran over several passengers. https://t.co/kVDqS0PetF pic.twitter.com/ItEVsMhzAJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव
हादसे के बाद मृतकों के शव रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे हुए मिले। ट्रेन की चपेट में आए यात्रियों का सामान जूते-चप्पल समेत ट्रैक पर बिखर गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय विधायक रंधीर सिंह ने दी जानकारी
इस घटना पर स्थानीय रंधीर कुमार सिंह ने कहा, "मेरे विधानसभा क्षेत्र में जामताड़ा जिले के कालझारिया के पास कसियाटार हॉल्ट के पास एक रेल हादसे में लगभग दो लोगों की जान गई है। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन रोक दी गई। इसके बाद कुछ लोग इससे उतर गई। इस दौरान झाझा लोकल डीईएमयू की चपेट में आने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बेहद दुखद है। हम लोग मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
Jharkhand: Local MLA Randhir Kumar Singh issues a statement regarding the incident at Kalaajharia railway station in Jamtara. pic.twitter.com/U1JioDWyeT
— IANS (@ians_india) February 28, 2024
पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी
रेलेव और स्थानीय प्रशासन हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान कर ली है। एक मृतक की पहचान ट्रैक पर मिले आधार कार्ड के आधार पर मनीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार बिहार के सासाराम भंगहा कटिहार का रहने वाला था। उसके पिता का नाम तेज नारायण मंडल बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान धपरी झाझा जमुई निवासी आदिकला यादव के बेटे सिकंदर कुमार के रूप में की गई है।