JDU Cabinet Posts in NDA Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार के कैबिनेट में जनता दल (यूनाइटेड) को दो विभाग मिलने जा रहे हैं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, जेडीयू ने दो वरिष्ठ नेताओं का नाम प्रस्तावित किया है। जिन दो नेताओं का नाम आगे किया गया है उनमें ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर शामिल हैं। ललन सिंह बिहार के मुंगेर से सांसद हैं, जबकि राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। ठाकुर जाने माने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं।

एनडीए बैठक में लिया फैसला
यह फैसला शनिवार को पीएम मोदी के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में लिया गया, जिसमें कैबिनेट पदों पर चर्चा हुई। यह बैठक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हुई। भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीतीं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम हैं। एनडीए ने कुल 293 सीटों पर जीत हासिल की।

जेडीयू और टीडीपी की मांग
सूत्रों के अनुसार, जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीतने के बाद दो कैबिनेट बर्थ मांगे थे। एक अन्य प्रमुख सहयोगी, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने चार मंत्रालयों और संसदीय अध्यक्ष पद की मांग की है। कुमार और नायडू इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं। एनडीए ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सीटें जीतीं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

नीतीश को ऑफर हुआ पीएम पद?
बता दें कि जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने शनिवार को दावा किया कि इंडिया ब्लॉक ने नीतीश कुमार को पीएम पद ऑफर किया था। केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि जो नेता पहले नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक का संयोजक बनाने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हीं नेताओं ने अब नीतीश कुमार को पीएम पद तक की पेशकश की। हालांकि, अब हम एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुके हैं और हमारा इंडिया गठबंधन में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। 

नीतीश कुमार ने किया एनडीए का समर्थन
जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संसस के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का समर्थन करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार पांच साल चलेगी। हम सब लोग साथ मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसा कहेंगे वैसे ही काम किया जाएगा। पहले ऐसे खबर आई थी कि नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के कैबिनेट में तीन मंत्री पद और स्पीकर पद की मांग की है।