Kottayam Nursing College Ragging: केरल के एक नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ छात्रों ने यहां जूनियर के हाथ-पैर बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में डंबल लटका दिया। नुकीली वस्तु से उसके शरीर पर जख्म कर लोशल डाले। छात्र बुरी तरह तड़पता रहा, लेकिन आरोपी हंसते रहे।
केरल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उसने वारदात में शामिल 5 छात्रों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ऐसी ऐसी यातनाएं
कोट्टायम नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का जो वीडियो सामने आया है। इसमें एक छात्र बिस्तर पर लेटा दिख रहा है। उसके हाथ-पैर बिस्तर के दोनों किनारों से बंधे हैं। छात्र दर्द से तड़प रहा है। इस बीच एक अन्य छात्र बार-बार उसे नुकीले वस्तु उसे चुभा रहा है। छात्र दर्द से करा रहा है, लेकिन आरोपी छात्र हंसते दिख रहे हैं। आरोपी छात्र उसके घावों पर सफेद लोशन उड़ेल रहे हैं। यह लोशन उसकी आंखों और मुंह में भी डाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रैगिंग ने ली छात्र की जान: GMERS मेडिकल कॉलेज का मामला, 15 सीनियर छात्रों पर FIR
यह छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी छात्र सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीवा (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रविवार को इन छात्रों ने जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। मना करने पर पिटाई की। सीनियर्स की यातनाएं बर्दाश्त नहीं हुईं तो पीड़ित ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में 24 साल की लड़की को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस
टॉयलेट सीट चाटने को मजबूर किया
कोट्टायम से पहले कोच्चि में भी रैगिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना से आहत होकर 15 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। उसके परिजनों का आरोप है कि बेटे को स्कूल में पीटा गया है। उसके साथ गाली-गलौज की जाती थी। इतना ही नहीं उसे टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया था। इन हरकतों ने आहत होकर उसने सुसाइड किया है।