Logo
महाकुंभ में गए दोस्तों ने कभी नहीं सोचा था कि यह उनका अंतिम स्नान होगा। हिसार के दो दोस्तों की महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतकों में एक सिरसा डेरा का अनुयायी भी था।

mahakumbh : प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापिस लौट रहे दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जहां गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दोनों दोस्तों में से एक युवक रमन हांसी के उमरा गांव का रहने वाला था और दूसरा मनजीत बवानी खेड़ा तहसील के गांव बलियाली का रहने वाला था।

10 फरवरी को लौट रहे थे वापस, सैफई के पास हादसा

जानकारी के अनुसार रमन व मनजीत अपने दोस्तों भिवानी के चांग गांव निवासी दीपक व मयंक के साथ 8 फरवरी को महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे और 10 फरवरी को कुंभ स्नान करने के बाद चारों दोस्त अपनी गाड़ी में सवार होकर वापिस घर आ रहे थे कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सैफई के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उनकी गाड़ी सामने चल रही दूसरी गाड़ी में जा टकराई।

रमन गाड़ी चला रहा था, मनजीत साथ बैठा था, दो बचे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे रमन व मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त रमन गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। इसके उपरांत पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

फोन पे में काम करते थे चारों

जानकारी के अनुसार चारों दोस्त भिवानी में फोन-पे में जॉब करते थे और रमन टीम लीडर के पद पर तैनात था। रमन इंसा अविवाहित था और सिरसा डेरे से जुड़ा हुआ था और कई बार रक्तदान कर चुका था।
 

5379487