Encounter in Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है और फरार आतंकियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ कैसे हुई?
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
अब तक क्या हुआ?
- एक आतंकी मारा गया, उसके पास से असॉल्ट राइफल बरामद।
- कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल, उनकी तलाश जारी।
- एक सैनिक घायल, इलाज जारी।
- पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात।
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाएं
16 फरवरी 2025: LoC पर स्नाइपर फायरिंग, एक भारतीय जवान घायल
पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी स्नाइपर ने भारतीय चौकी को निशाना बनाया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
13 फरवरी 2025: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबर, सेना ने खंडन किया
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 6 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया। लेकिन भारतीय सेना ने फायरिंग की खबरों को गलत बताया।
11 फरवरी 2025: LoC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद
अखनूर सेक्टर के लालोली इलाके में IED धमाके में दो भारतीय जवान शहीद हुए, जबकि एक घायल हो गया। शहीद जवानों की पहचान कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश के रूप में हुई।
सुरक्षा बढ़ाई गई
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। LoC से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सेना के साथ-साथ पुलिस और अन्य सुरक्षा बल भी सर्च ऑपरेशन तेज कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके