Logo
Election Results 2024: एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान। बीजेपी जश्न के लिए दिल्ली के भारत मंडपम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की है। तीन पोल सर्वे में बीजेपी की अगुआई वाले अलायंस की सीटें 400 पार बताई गई हैं। इन अनुमानों के बाद बीजेपी नेता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। पार्टी ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने वाले जश्न की थीम भारत की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित होगी। अब इसमें साउंड और लाइट शो को भी शामिल किया जा सकता है।

BJP के जश्न में करीब 10 हजार लोग होंगे शामिल 
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, एनडीए को लोकसभा चुनावों में भारी जीत मिलने की संभावना है। इसके मद्देनजर भाजपा ने आम चुनाव नतीजों का जश्न मनाने के लिए भारत मंडपम या कर्तव्य पथ पर एक बड़ा 'राजनीतिक' कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान बनाया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जश्न में 8 से 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इनमें कई विदेशी सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह की तैयारियां
दूसरी ओर, राष्ट्रपति सचिवालय ने राष्ट्रपति भवन में नई सरकार के शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 28 मई को सचिवालय ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सजावटी पौधों के लिए 21.97 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था। यह टेंडर 3 जून को खुला और इसमें पांच दिन की पूर्ति अवधि होगी। वहीं, लोकसभा सचिवालय भी राजधानी दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसदों की यात्रा और आवास की सुविधाओं का इंतजाम कर रहा है। लोकसभा सचिवालय नवनिर्वाचित सांसदों के लिए लॉजिस्टिक्स संभाल रहा है। 

एग्जिट पोल सर्वे में क्या अनुमान है?
अंतिम चरण के मतदान के बाद 1 जून को आए ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए अभूतपूर्व जीत और मोदी सरकार की हैट्रिक की भविष्यवाणी की है, हालांकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज कर दिया। विपक्ष का दावा है कि वे कम से कम 295 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। उधर, तीन पोल सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को '400 पार' करते हुए दिखाया गया।

5379487