Logo
Madras High Court:मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार(2 जनवरी) को कहा कि चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए रेप पर राजनीति की जा रही है। कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।

Madras High Court: मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार(2 जनवरी) को कहा कि चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए रेप पर राजनीति की जा रही है। कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। कोर्ट ने पट्टाली मक्कल काची (PMK) की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए टिप्पणी की। पार्टी ने इस मामले को लेकर चेन्नई में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पुलिस की ओर से इजाजत नहीं मिलने पर यह याचिका दायर की थी।कोर्ट ने कहा कि यह बेहद निराश करने वाली बात है कि अभी तक महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

राज्य सरकार पर हमलावर हैं विपक्षी पार्टियां
अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस को लेकर विपक्षी पार्टियां राज्य की द्रमुक सरकार पर हमलावर हैं। बीजेपी ने इस मामले के मुख्य आरोपी के रूलिंग पार्टी से जुड़े होने का आरोप लगाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलै ने बीते हफ्ते पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में खुद को कोड़े मारकर इस घटना का विरोध किया। इसके साथ ही दूसरी पार्टियां भी लगातार चेन्नई सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

NCW ने गठित की दो सदस्यों की कमेटी
राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) ने इस मामले के की जांच के दो सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी रिटायर्ड IPS अफसर प्रवीण दीक्षित काे शामिल किया गया है। इस कमेटी ने दो दिनों तक पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस का जायजा लिया। कमेटी के सदस्यों ने पीड़िता और उसके परिवार से भी बातचीत की है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और NGO से भी मुलाकात की है। कमेटी के सदस्याें ने यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है। 

NCW की रिपोर्ट में क्या कहा गया?  
NCW ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर पोस्ट कर अभी तक हुई जांच के बारे में जानकारी दी है। एनसीडब्ल्यू ने अपने पोस्ट में कहा है कि हम इस मामले में जवाबदेही तय करने की कोशिशों में जुटे हैं। यूनिवर्सिटी की सुरक्षा का आकलन किया गया है। इसके साथ ही सभी पक्षों से भी बातचीत की है। आयोग ने कहा है कि पूरी जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट में ऐसे मामलों को रोकने के लिए असरदार कार्रवाई करने से जुड़ी सिफारिशें शामिल की गई हैं। 

क्या है पूरा मामला, कब हुई घटना
बताया जा रहा है कि इस वारदात को 23 दिसंबर की शाम अंजाम दिया गया। उस वक्त पीड़िता अपने ही कॉलेज में पढ़ने वाले बॉयफ्रेंड के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में बैठी थी। इसी बीच, यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर बिरयानी बेचने वाला शख्स वहां पहुंच गया। आरोपी ने कथित तौर पर लड़की को खींचकर झाड़ियों के पीछे ले गया और दुष्कर्म किया। जब लड़की के बॉयफ्रेंड ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद आरोपी को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

हाईकोर्ट ने जांच के लिए गठित की SIT
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम ज्ञानसेकरन है, जो सड़क किनारे बिरयानी बेचने का काम करता था। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मामले में बढ़ते राजनीतिक दबाव को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने तीन सीनियर IPS अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया। यह टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।  

5379487