Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ के  26वें दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को एक बार फिर से मेला क्षेत्र में आ लग गई।  सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग पर एक पंडाल आग से धू-धू कर जल उठा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंच गया। दमकमल विभाग की कोशिशों से आग पर महज 15 से 20 मिनट में काबू पा लिया गया। आग से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

यहां देखें महाकुंभ में लगी आग का वीडियो:

आग लगने पर एसपी सिटी ने क्या कहा?
आग लगने पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। सेक्टर 18 में शिविर के पास आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही फायर डिपार्टमेंट की एक दर्जन से ज्यादा टीमें मौके पर पहुंच गई। कुछ ही मिनटों पर आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी है इसकी फायर की स्पेशलाइज्ड टीम विश्लेषण करेगी। 

संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रशासन का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को भीड़ और अधिक बढ़ सकती है। इसको देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संगम पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को वहां रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को घाट से हटा रही है ताकि भीड़ जमा न हो। प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। जरूरत के हिसाब से सुरक्षा प्लान में बदलाव किया जा रहा है।

अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं संगम स्नान
महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने अब अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। इस वजह से श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सुरक्षा बल संगम और दूसरे प्रमुख घाटों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। वाहनों की शहर में एंट्री हो रही है। हालांकि, भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान  में बदलाव किया जा सकता है। 

राष्ट्रपति 10 फरवरी को आएंगी, प्रशासन हाई अलर्ट पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ आएंगी। वह सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और शाम 4 बजे दिल्ली लौटेंगी। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर है

पाकिस्तान के सिंध से पहली बार पहुंचे 68 हिंदू श्रद्धालु
पाकिस्तान के सिंध से 68 हिंदू पहली बार महाकुंभ पहुंचे हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर और कारोबारी शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु मेला क्षेत्र के सेक्टर-9 के श्रीगुरुकार्ष्णि शिविर में तीन दिन ठहरेंगे। शुक्रवार यानी आज सभी पाकिस्तानी श्रद्धाजु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। पाकिस्तानी श्रद्धालु यहां की दिव्यता और सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आ रहे हैं। मेले में पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु  इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बता रहे हैं। इससे पहले, पिछले साल अप्रैल में 250 पाकिस्तानी हिंदू प्रयागराज आए थे और गंगा में स्नान किया था।

बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी
महाकुंभ में बड़ी हस्तियां भी संगम स्नान करने पहुंच रही हैं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ को भारत की संस्कृति का प्रतीक बताया। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी महाकुंभ में शामिल हुईं और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि वह यहां एक सनातनी बनकर आई हैं। शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी महाकुंभ पहुंचे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी संगम में स्नान करेंगी।

माघी पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। प्रमुख घाटों, खासकर संगम पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। पुलिस और पीएसी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलों को केवल पैदल यात्रियों के लिए खोला गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है और शटल बसों की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया है ताकि भीड़ को सही दिशा में नियंत्रित किया जा सके।

गुरुवार को महाकुंभ में पहुंचे कई वीआईपी
महाकुंभ में गुरुवार को कई VIP पहुंचे। हरियाणा के  सीएम नायब सिंह सैनी और मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। हरियाणा सीएम परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे और बोट की सवारी की। रविशंकर प्रसाद और मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की संगम तट पर मुलाकात भी हुई। नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नायब सिंह सैनी का स्वागत कुंभ कलश देकर किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी गुरुवार को संग में डुबकी लगाई। 

रेलवे प्रशासन ने लागू किया वन-वे सिस्टम
महाकुंभ के चलते प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से वन-वे सिस्टम लागू कर दिया। अब अनारक्षित टिकट यात्रियों की एंट्री सिटी साइड यात्री आश्रय स्थल से होगी, जबकि आरक्षित टिकट वाले गेट नंबर 5 से प्रवेश करेंगे। निकासी के लिए सिविल लाइंस साइड गेट तय किया गया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है।

प्रयागराज में 12 फरवरी तक सभी स्कूल बंद
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। कक्षा 8 तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह छात्रों की पढ़ाई में बाधा न आने दें। इसके अलावा, कॉलेजों में भीड़ कम करने के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो।