Logo
Maharashtra Elections voting Live updates: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग बुधवार(20 नवंबर) को सुबह सात बजे शुरू हुई। यहां पढ़ें चुनाव का लाइव अपडेट।

Maharashtra Elections voting Live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज उठी है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। बुधवार (20 नवंबर) सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई जाे शाम 6 बजे तक चलेगी।  यह चुनाव राज्य के लिए बेहद खास है क्योंकि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई टूट के बाद पहली बार दोनों पार्टियों के अलग-अलग गुट मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट होगा। 

8.35 करोड़ वोटर्स करेंगे वोटिंग राइट का इस्तेमाल
महाराष्ट्र में 158 पार्टियां चुनावी रण में ताल ठोक रही हैं। 6 बड़ी पार्टियां अलग-अलग गठबंधनों का हिस्सा बनकर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। शिवसेना और एनसीपी में बंटवारे ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। राज्य में कुल 8.35 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 4 करोड़ से अधिक महिला मतदाता हैं। 18 से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या करीब 2 करोड़ है। 

Live Updates:

  • एनसीपी शरद चंद्र पावर के नेता शरद पवार बुधवार को बारामती के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी अजित पवार के पार्टी छोड़ने के बाद पहली बार चुनावी मैदान में है।

  • अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। इस मौके पर कहा कि आज बेहद ही अहम दिन है। आज वोटिंग डे है। प्लीज सभी लोग जाइए और अपने वोट का इस्तेमाल करे। 

  • फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। 

  • नागपुर में अपना वोट डालने के बाद आरएएसएस के पूर्व सरकार्यवाहक सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा कि इस वोटिंग से यही अपेक्षा है कि लोग जागरूक होकर और सूझबूझ से मतदान करें। अपने संविधान के अधिकार का उपयोग करें। वहीं पैसे बांटने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। 

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP के कैंडिडेट अजित पवार  ने बारामती में वोट डालने के बाद चुनावी स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई। साथ ही मीडिया से कहा कि यहां महायुति की सरकार बनाने जा रही है। 

  • मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सभी से यही अपील करूंगा कि घर से बाहर निकलें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। ऐसा करें और अपने राज्य की 'विकास की गंगा' का हिस्सा बनें। बीजेपी नेता विनोद तावड़े और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत के 'नोट जिहाद' वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत की पार्टी 'कट जिहाद' करती है। उनकी पार्टी जाति की भाषा बोलती है, उन्होंने जाति के नाम पर वोट मांगे लेकिन लोगों ने उन्हें काट दिया। विनोद तावड़े ने खुद कहा, आओ और जांच करो। लेकिन क्या मिला? न तो नकद, न ही 5 करोड़ रुपये, न ही बैग और न ही डायरी...बैठक करना उनका अधिकार है। यह हमला है, वह हार रहे हैं इसलिए हताशा में ऐसा कर रहे हैं। 

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता राम नाइक ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैं हर चुनाव में वोट डालता हूं। पिछले कुछ महीनों के माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि भाजपा की कैंडिडेट विद्या ठाकुर  यहां से जीत हासिल करेंगी।'

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो ऑडियो क्लिप दिख रही है, मैं जानता हूं कि मैंने दोनों के साथ काम किया है। एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने काफी काम किया है। क्लिप में उनकी आवाज है, यह उनके लहजे से साफ समझ में आता है। मामले की जांच होगी और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

  • मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार आशीष शेलार ने मतदान किया। उन्होंने अपना वोट बांद्रा के सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में बने एक मतदान केंद्र पर डाला।

  • प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए। इसलिए जहां9जहां जब-जब भी मतदान होता है तो मैं सब काम छोड़कर पहले मतदान कर लेता हूं। मैं अभी उत्तराखंड में था और अपना कार्यक्रम छोड़कर यहां कल रात ही मतदान करने आया हूं। मैं कल फिर चला जाउंगा।

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में मतदान के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव में भी मेरे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। मैंने बारामती में अधिकतर लोगों से मिलने की कोशिश की। मुझे भरोसा है कि बारामती के लोग इस बार हमें जीत दिलाएंगे। पैसे बांटने के आरोप पर अजित पवार ने कहा कि लोग इस बारे में जरूर विचार करेंगे, लेकिन मुझे इस बात का विश्ववास है कि बारामती के लोग मुझे भारी मार्जिन से जीत दिलाएंगे।

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सभी युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से मेरी अपील है कि सभी वोट डलने के के लिए जरूर आएं। किसे वोट देना है और किसे नहीं , यह वोटरों की मर्जी है लेकिन उन्हें वोट डालने के लिए घरों से बाहर आना चाहिए। यह हम सभी नागरिकों की ड्यूटी है कि जब भी चुनाव हो हम बूथ पर जाएं और अपना वोट डालें। 

  • नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद चुनावी स्याही से रंगी अपनी उंगली दिखाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत।

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन में बनाए गए बूथ पर अपना वोट डाला। कोलाबा विधानसभा सीट से महायुति ने यहां राहुल नार्वेकर (भाजपा) को मैदान में उतारा है। नार्वेकर का मुकाबला महा विकास अघाड़ी के हीरा देवासी (कांग्रेस) से है।

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार अपना वोट डालने के लिए बारामती के एक बूथ पर पहुंचे। वोट डालने के बाद अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में राज्य में महायुती गठबंधन की जीत को लेकर विश्वास प्रकट किया।

  • शिव सेना की कैंडिडेट शाइना एनसी ने कहा कि मां मुंबा देवी का मुझपर पहले दिन से आशीर्वाद रहा है। मैं नामांकन दाखिल करने के बाद भी मुंबा देवी पहुंची थी। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री हैं और दूसरी ओर हमारे सीएम और डिप्टी सीएम हैं।सुप्रीया सुले और बीजेपी नेता विनोद तावड़े के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं किसी प्रकार की अटकलबाजी में नहीं जानी चाहती। आज फैसले लेने का दिन है। महायुती सरकार ने जिस स्पीड से काम किया है, हम वैसा ही जारी रखना चाहते हैं। मैं सभी लोगों से अपील करूंगी कि घर से बाहर निकलें और अपना वोट डालें।

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार अजित पवार वोट डालने के लिए बारामती के एक बूथ पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोग अपने वोटिंग अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।

  • अमरावती के निर्वाचन अधिकारी विजय राउत ने मॉक पोल के बताया कि इस बूथ पर कुल 1,365 लोग वोट डालेंगे।  सुबह 5:30 बजे मॉक पोलिंग शुरू की गई। अमरावती सीट से 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मॉक पोलिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

  • मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी मतदान से पहले पूजा-अर्चना करने मुंबई के श्री मुंबादेवी मंदिर पहुंचीं। इस सीट से कांग्रेस ने अमीन पटेल (सिटिंग विधायक), आम आदमी पार्टी (AAP ने मोहम्मद नसीम, बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने वारिस अली शेख,  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने  शम्सुद्दीन खान और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने केशव रमेश मुलाय को मैदान में उतारा है।

  • ठाणे के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मॉक पोल में जुटे मतदानकर्मी। इस सीट से मुकाबला बेहद दिलचस्प हैं क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं कांग्रेस (INC)ने संजय पांडुरंग गढीगांवकर और मनसे (MNS)ने महेश पार्शुराम कदम को चुनावी मैदान में उतारा है।

  • महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शमाराव बापू कपगते सीनियर कॉलेज साकोली में बूथ पर वोटिंग शुरू होने से पहले मॉक पोल में जुटे मतदानकर्मी।

  • बारामती के सावल में बूथ संख्या 101 में वोटिंग की तैयारियों में जुटे मतदान कर्मी। बारामती सीट एनसीपी शरद पवार गुट का मजबूत गढ़ माना जाता है।

  •  नागपुर के विवेकानंद नगर स्थित एक बूथ पर वोटिंग की तैयारियों में जुटे मतदान कर्मी। नागपुर सीट से इस बार बीजेपी ने देवेंद्र फड़णवीस को टिकट दिया है।  

  • विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। पुलिस देर रात से ही गश्त में जुटी रही। आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की गई। 

भाजपा-कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला  
भारतीय जनता पार्टी (BJP) 149 सीटों पर और कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने बहुमत पाया था।इसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार बनी जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। लेकिन बाद में राजनीतिक मतभेद के कारण गठबंधन टूट गया। इस बार भाजपा शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ 'महायुति' का हिस्सा है।

शिवसेना और एनसीपी के बंटवारे के बाद पहला चुनाव
अब शिवसेना और NCP के बंटवारे के बाद यह पहला चुनाव है। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के तहत शिवसेना (UBT) और शरद पवार के एनसीपी गुट के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में मैदान में है। वहीं, कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं पर भरोसा किया है।

शिवसेना की साख का बड़ा इम्तिहान
इस चुनाव में शिवसेना के लिए बड़ी चुनौती है। पार्टी का बंटवारा होने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। एक तरफ उद्धव ठाकरे का गुट शिवसेना (UBT) के नाम से मैदान में है। दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बालासाहेबांची शिवसेना ने मोर्चा संभाला है। दोनों गुट खुद को असली साबित करने में लगे है। पिछले चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने एकसाथ 98 सीटें जीती थीं। हालांकि, बगावत और गठजोड़ ने इस बार समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं।  

अपराधी छवि और करोड़पति उम्मीदवार चर्चा में  
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 2201 उम्मीदवारों में से 29% यानी 629 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 412 उम्मीदवारों पर हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप हैं। वहीं, 38% यानी 829 उम्मीदवार करोड़पति हैं।  

युवा और अनुभवी उम्मीदवारों का संतुलन  
31% उम्मीदवार 25 से 40 साल के हैं, जबकि 14% उम्मीदवार 61 से 80 साल की उम्र के बीच हैं। केवल 204 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो कुल का 9% हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी अभी भी कम है।  

प्रमुख सीटें: जहां दांव पर हैं बड़े नेता  
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे सीट से मैदान में हैं, जिसे शिवसेना का गढ़ माना जाता है। नागपुर दक्षिण-पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस छठी बार विधायक बनने की रेस में हैं। बारामती सीट पर शरद पवार के भतीजे युगेंद्र पवार और अजित पवार आमने-सामने हैं।  

वर्ली और बांद्रा: सियासी युद्ध के नए मोर्चे  
वर्ली सीट पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का सामना शिंदे गुट के मिलिंद देवरा से है। बांद्रा पूर्व सीट पर कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।  

लोकसभा नतीजों से सबक लेती पार्टियां  
लोकसभा चुनाव में उद्धव गुट ने शिंदे गुट पर बढ़त बनाई थी। इससे सवाल खड़े हो गए थे कि असली शिवसेना कौन है? इस विधानसभा चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का आम मराठी मतदाता किसे बालासाहेब ठाकरे की विरासत मानता है।  

युवा नेता और उनकी नई भूमिका  
नागपुर और बारामती जैसे इलाकों में युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे जैसे युवा नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं।  

किसके सिर सजेगा महाराष्ट्र का ताज?  
राजनीति के इस महायुद्ध में शिवसेना और एनसीपी के बंटवारे के बाद जनता का फैसला महत्वपूर्ण होगा। भाजपा और कांग्रेस के पारंपरिक संघर्ष के बीच छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

5379487