Mohana Singh Jitarwal: भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह जितरवाल (Mohana Singh Jitarwal) ने एक और इतिहास रच दिया है। वह स्वदेशी 'मेड इन इंडिया' LCA तेजस फाइटर जेट की 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। इस उपलब्धि ने वायु सेना में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त किया है।
महिलाओं के लिए नई राह खोली
मोहना सिंह उन पहली तीन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में जगह बनाई। वह हाल ही में जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों के साथ उड़ान भरी। मोहना सिंह जितरवाल के एलसीए तेजस पायलट बनने से इंडियन एयरफोर्स में अब महिलाओं की राह और आसान होगी।
तरंग शक्ति' अभ्यास में लिया हिस्सा
'तरंग शक्ति' अभ्यास में स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास के दौरान, मोहना सिंह जितरवार ने LCA तेजस फाइटर जेट में थल सेना और नौसेना के वाइस चीफ को निर्देशित किया था। मोहना सिंह ने दोनों सैन्य अफसरों को उड़ान के लिए तैयार करने में मदद की। इस दौरान अमेरिका, ग्रीस, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कई दूसरे देशों ने अपने फाइटर जेट्स के साथ जोधपुर एयर बेस पर हुए अभ्यास में हिस्सा लिया। यह घटना भारत के 'मेक इन इंडिया' प्रयास को और मजबूत करती है।
वायु सेना में महिला पायलटों का आंकड़ा 200 से ज्यादा
मोहना सिंह के साथ स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी भी देश की महिला फाइटर पायलटों में शामिल हैं। जहां मोहना अब LCA तेजस उड़ा रही हैं, वहीं भावना और अवनी पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI फाइटर जेट्स उड़ा रही हैं। अब इंडियन एयरफोर्स में महिला पायलटों की संख्या 200 है। मोहना सिंह पहले मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ा रही थीं, लेकिन हाल ही में उन्हें गुजरात के नलिया एयर बेस में तैनात LCA स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। यह स्क्वाड्रन पाकिस्तान सीमा के पास तैनात है और देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है।
ये हैं इंडियन एयरफोर्स की महिला फाइटर जेट पायलट्स:
- अवनि चतुर्वेदी: भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट, जिन्होंने 2016 में भारतीय वायु सेना में शामिल होकर मिग-21 बाइसन विमान उड़ाया।
- शिवांगी सिंह: राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट, जो हाल ही में फ्रांस में एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास का हिस्सा बनीं।
- दीपिका मिश्रा: पहली महिला अधिकारी जिन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।