NIA Raids in 6 states: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश के पांच राज्यों में गुरुवार(12 दिसंबर) को छापा मारा। बिहार के सीतामढ़ी, यूपी के झांसी, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और नक्सल नेटवर्क से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई। एनआईए ने आतंकवाद, संगठित अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
एनआईए की बिहार के सीतामढ़ी में छापेमारी
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक चिकेन बेचने वाले व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने करीब तीन घंटे तक घर की छानबीन की और युवक को हिरासत में लिया। हालांकि इस छापेमारी के बारे में एनआईए ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई संदिग्ध आतंकवादियों और अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ी हुई है। एनआईए के अधिकारियों ने युवक का मोबाइल जब्त किया और उसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। इस छापेमारी के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
झांसी में एनआईए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भी एनआईए ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान जब एनआईए टीम ने मुफ्ती को हिरासत में लिया, तो उनके समर्थक उग्र हो गए। 200 से अधिक लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामे के बावजूद, पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और मुफ्ती खालिद को SSP दफ्तर लेकर गई। एनआईए ने इस छापेमारी में विदेशी फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एनआईए का एक्शन
एनआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े एक बड़े मामले में छापेमारी की। रियासी, बडगाम और अनंतनाग जैसे इलाकों में एनआईए की टीम ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को उजागर करने के लिए यह कार्रवाई की। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकी समूहों की भर्ती प्रक्रिया और उनकी वित्तीय नेटवर्किंग का पता लगाना था। जम्मू कश्मीर में यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने और भारत के खिलाफ साजिशों को बेनकाब करने के लिए की गई।
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में एनआईए का बड़ा एक्शन
एनआईए ने छत्तीसगढ़ के सुकमा और उड़ीसा के मल्कानगिरी में नक्सल मामलों से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की। सुकमा में दो संदिग्धों के घरों पर कार्रवाई की गई, जो पहले नक्सलियों से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किए गए थे। इन दोनों को नक्सलियों के नेटवर्क से जुड़े मामलों में पूछताछ के लिए एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया। उड़ीसा के मल्कानगिरी और कोन्टा के इलाकों में भी एनआईए की टीम लगातार छानबीन कर रही है, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है।
महाराष्ट्र में दो जगहों पर एनआईए के छापे
महाराष्ट्र के अमरावती और भिवंडी जैसे इलाकों में एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों से जुड़े संदिग्धों पर छापेमारी की। टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि ये लोग लंबे समय से देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे और इनकी निगरानी की जा रही थी। टीम अब इन संदिग्धों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका आतंकवादी संगठनों से कितना गहरा संपर्क है और वे किस प्रकार की साजिशें रच रहे थे।