Logo
Omar Abdullah on INDIA  Alliance: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार(9 जनवरी) को कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था, तो इसे खत्म कर देना चाहिए। जानें क्यों कहा ऐसा।

Omar Abdullah on INDIA  Alliance: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार(9 जनवरी) को INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। जम्मू कश्मीर के सीएम ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था, तो इसे खत्म कर देना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर यह बात कही। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। दिल्ली मेंआम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

दिल्ली चुनावों से NC का कोई लेना-देना नही
उमर ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस का दिल्ली चुनावों से कोई लेना-देना है। उमर अब्दुल्ला ने कहा  "AAP, कांग्रेस औ दूसरी पार्टियों को यह तय करना होगा कि बीजेपी का मुकाबला कैसे करना है।" उमर ने कहा कि  INDIA गठबंधन को लेकर कोई बैठक नहीं हो रही है। ऐसे में इसकी अगुवाई और एजेंडे को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है। 

AAP-कांग्रेस के रिश्तों में खटास
दिल्ली चुनावों से पहले AAP और कांग्रेस के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने AAP पर भ्रष्टाचार और खराब शासन का आरोप लगाया है, जबकि AAP ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह गठबंधन तभी काम कर सकता है, जब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करें।उमर ने कहा कि अगर गठबंधन का लॉन्गटर्म के लिए कोई ग नहीं है, तो इसे खत्म करना ही बेहतर होगा। उन्होंने सभी दलों को एकजुटता बनाए रखने की सलाह दी।  

गठबंधन के नेतृत्व पर उठे सवाल
संसद चुनावों के बाद INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने इस गठबंधन का नेतृत्व करने की पेशकश की है। शिवसेना और आरजेडी समेत कई पार्टियों ने ममता बनर्जी का समर्थन भी किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेतृत्व को हल्के में नहीं लेना चाहिए। 

कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर असंतोष
उमर ने कहा कि कांग्रेस के पास देशव्यापी आधार है। इसके साथ ही कांग्रेस संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भी है। लेकिन गठबंधन के कुछ सहयोगी महसूस करते हैं कि कांग्रेस अपने नेतृत्व को सही ठहराने के लिए पर्याप्त काेशिश नहीं कर रही है। कांग्रेस को इस पर विचार करना चाहिए कि वह अपने नेतृत्व को कैसे बनाए रखे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन तभी टिकाऊ होगा जब उसका एजेंडा और नेतृत्व स्पष्ट हो।

5379487