Delhi Assembly Election 2025: आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतना आसान नहीं है। उनका मुकाबला बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा। दोनों अपने आप में मजबूत नेता हैं और दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल के गढ़ में सेंध न लगे। इसके लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति के प्रचार का जिम्मा उठा लिया है और उनके विधानसभा क्षेत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर गई हैं।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों से केजरीवाल के लिए वोट मांगे। इसके साथ ही उन्होंने जगह-जगह रुक-रुक कर महिलाओं से बात की और आगामी चुनाव में केजरीवाल को जिताने की अपील की। अब ये तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगा कि सुनीता केजरीवाल की मेहनत उनके पति के लिए कितनी काम आ सकेगी।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल को किसी न किसी मुद्दे को लेकर फंसाकर रखना चाहती है ताकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में कम चुनाव प्रसार कर सके और इसका पूरा फायदा परवेश वर्मा और संदीप दीक्षित उठा सकें। वहीं आम आदमी पार्टी को भी बीजेपी और कांग्रेस की इस रणनीति का आभास है। ये ही वजह है कि सुनीता केजरीवाल चुपचाप दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं और वोटर्स को आप के साथ जोड़ने में लगी हुई है।
#WATCH | #DelhiElection2025 | Sunita Kejriwal, wife of AAP national convener Arvind Kejriwal, holds door to door campaign in New Delhi Assembly area.
— ANI (@ANI) January 9, 2025
Arvind Kejriwal is contesting the upcoming election from this Assembly constituency and faces a contest from Congress' Sandeep… pic.twitter.com/AshvAWeAJj
अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित से छिनी थी नई दिल्ली विधानसभा सीट
बता दें कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार नई दिल्ली विधानसभा सीट को जीत चुके हैं। उन्होंने ये सीट पूर्व सीएम शीला दीक्षित से छीनी थी। इससे पहले शीला दीक्षित यहां से तीन बार विधानसभा का चुनाव जीती थी। कांग्रेस ने इस बार यहां से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी रण में उतारा है। वहीं बीजेपी ने आप और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दी है। वह पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल: प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की, तुरंत रेड मारने को कहा