PM Modi Health Insurance Scheme: धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 12,850 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) से किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 18 राज्यों में नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं (health projects) भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखती हैं।
बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PM-JAY) के दायरे को भी बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी, जो इस योजना के तहत पात्र हैं।" इस कदम का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाना और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना है। मोदी ने कहा कि सरकार की यह योजना हर भारतीय के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह एयर एंबुलेंस (air ambulance) दूरदराज के क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने में सहायक होगी। उन्होंने आगे कहा, "संजीवनी के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।" इस कदम से स्वास्थ्य सुविधाओं को हर कोने तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों के लिए पीएम ने मांगी माफी
पीएम मोदी ने दिल्ली और बंगाल के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "दिल्ली और बंगाल की सरकारों ने इस योजना में भाग नहीं लिया है। इस कारण मैं यहां के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पा रहा हूँ। मुझे इसका बेहद दुख है।" पीएम ने इस दौरान कहा कि "मेरे दिल में बहुत दर्द होता है कि राजनीतिक स्वार्थों के चलते मैं हर बुजुर्ग तक सेवा नहीं पहुंचा पा रहा हूँ।"
पंचकर्म अस्पताल और अन्य सुविधाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस फेज में पंचकर्म अस्पताल, आयुर्वेदिक फार्मेसी, लाइब्रेरी, आईटी और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर और एक 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, "यह परियोजनाएं हमारी पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने का एक उदाहरण हैं।" इससे आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा और देश में स्वास्थ्य के नए आयाम खुलेंगे।
देश के 18 राज्यों में नए स्वास्थ्य केंद्र
इस मौके पर पीएम मोदी ने 18 राज्यों में नए स्वास्थ्य केंद्रों का भी उद्घाटन किया। इनमें मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं। पीएम ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को इलाज की सुविधाएं सुलभ हों और आर्थिक बोझ से मुक्त हों।" उन्होंने आश्वासन दिया कि ये स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जो हर जरूरतमंद के इलाज में सहायक होंगे।
देशभर में आयुर्वेद दिवस की बढ़ती लोकप्रियता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पारंपरिक चिकित्सा विज्ञान, विशेषकर आयुर्वेद (Ayurveda), को दुनियाभर में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा, "150 से अधिक देशों में आज आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है।" पीएम मोदी ने इसे भारतीय संस्कृति का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का यह उत्थान भारत के प्राचीन ज्ञान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा।
Tomorrow, on Ayurveda Day at around 12:30 PM, important schemes relating to the healthcare sector would either be launched or their foundation stones will be laid. In a historic moment, Ayushman Bharat will be expanded by launching the scheme to provide healthcare to all those…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
कैसे लाभ ले सकते हैं वरिष्ठ नागरिक?
इस योजना के तहत, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक अयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे। इस सेवा का लाभ पूरे देश में AB PMJAY के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध होगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को AB PMJAY पोर्टल या अयुष्मान ऐप पर पंजीकरण करना होगा। जिन नागरिकों के पास पहले से अयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी नए कार्ड के लिए दोबारा पोर्टल पर आवेदन करके अपना eKYC पूर्ण करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो PMJAY पोर्टल या अयुष्मान ऐप पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे।