PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि नए सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की नई परंपरा भारत की आजादी के पवित्र पल का प्रतिबिंब बनता है। इससे लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है। यह 75 वां गणतंत्र दिवस और संसद का नया भवन, सेंगोल की अगुवाई, यह सारा दृश्य अपने आप में बहुत ही प्रभावी था। नए सदन में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति की मौजूदगी का दृश्य हमेशा हमारे मन में याद रहेगा।
अबकी बार एनडीए 400 के पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल ज्यादा दिन दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100 से 125 दिन दूर है। अबकी बार पूरा देश कह रहा है कि अबकी बार 300 के पार। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यह कह रहे हैं। मेरा यह तीसरा कार्यकाल कुछ बड़े फैसलों का कार्यकाल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अबकी बार बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें आएंगी। भारत ने अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन से भविष्य की उन्नति का सपना देखा है। देश के करोड़ो लोगों ने विकसित भारत की संकल्प यात्रा देखी है। लोगों के हक की चीजें उसके दरवाजे पर दस्तक देकर पहुंचाने की कोशिश देश पहली बार देख रहा है।
#WATCH | PM Modi hails Ayodhya Ram temple in Parliament; The PM also says "The third term of our government is not far now, 100-125 days maximum..." pic.twitter.com/0yGzTheE8m
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कांग्रेस ने ओबीसी नेताओं का भी अपमान किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे बल्कि ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को नई ऊर्जा देता रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और ओबीसी सरकार ने ओबीसी और पिछड़े समुदाय के साथ भी न्याय नहीं किया। इन लोगों ने ओबीसी नेताओं का अपमान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। याद कीजिए कि जब अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले कर्पूरी ठाकुर ने जब 1970 में बिहार में सरकार बनी तो यह कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हुआ। उनकी सरकार गिराने की क्या कुछ कोशिश नहीं की गई।
#WATCH | "Can’t you (Congress) see the biggest OBC here?…." asks PM Modi to Congress.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
"Congress party and UPA govt did not do justice with OBCs. A few days ago, Karpoori Thakur ji was conferred with Bharat Ratna. In 1970, when he became Bihar CM, what not was done to… pic.twitter.com/AqMemfzLNw
डीके सुरेश के बयान पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो खुलेआम देश में अलग देश बनाने की वकालत करते हैं। जोड़ने की बात छोड़िए तोड़ने की कोशिश करते हैं। आपके अंदर क्या पड़ा है। देश के इतने टुकरे करने के बाद भी और टुकरे करने चाहते हैं। इस सदन में जब भी कश्मीर की बात होती है तो छिंटाकशी होती थी और आरोप प्रत्यारोप होता था। आज कश्मीर में विकास हो रहा है। आज कश्मीर की सराहना पूरा विश्व करता है। आर्टिकल 370 को हौव्वा बनाकर रखा गया था। आखिर यह किसकी देन थी। अगर नेहरू जी का नाम लेता हूं तो उनको बुरा लगता है लेकिन कश्मीर के लोगों को ही नेहरू जी की गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा।
#WATCH | PM Modi in Parliament slams Congress MP DK Suresh on his 'separate nation' remark pic.twitter.com/Kv5Rq9PGD5
— ANI (@ANI) February 5, 2024
हमने करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार रोके
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान एजेंसियों का सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल होता था। उन्हें कोई काम नहीं करने दिया जाता था। पीएमएलए एक्ट के तहत हमने पहले की तुलना में दो गुना से ज्यादा केस दर्ज किए। कांग्रेस के समय में ईडी ने 5 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। हमने कहा कि देश का लूटा माल देना ही पड़ेगा। अधीर रंजन तो बंगाल से आते हैं, उन्होंने तो देखे हैं नोटों के ढेर। एमएलए के घरों से नोटों के ढेर पकड़े जाते हैं। यूपीए के कार्यकाल में 10 से 15 लाख रुपए तक का भ्रष्टाचार होता है। हमने लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार को अटकाया और इसे गरीबों के कल्याण में लगा दिया। हमने जन धन खातों की मदद से 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आम लोगों तक पहुंचाया। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सिर्फ 15 प्रतिशत रकम ही गरीबों तक पहुंचाया।
#WATCH | On his government’s action against corruption, PM Modi says, "The country is shocked seeing the stackes of cash being recovered…" pic.twitter.com/wEDQUt8sAV
— ANI (@ANI) February 5, 2024
डिजिटल इकोनॉमी में अग्रणी है भारत
युवाओं के लिए जितने नए अवसर बने हैं, उतने पहले कभी नहीं बने थे। आज पूरी शब्दावली बदल गई है। पहले जो शब्द सुनने को नहीं मिल रहे थे, पहले कभी सुनने तक को नहीं मिलते थे। आज स्टार्टअप्स की गूंज, यूनिकॉर्न चर्चा में है। आज डिजिटल क्रिएटर्स हमारे सामने एक बड़ा वर्ग है। ग्रीन इकोनॉमी की चर्चा हो रही है। युवाओं के जुबान पर नए भारत की नई शब्दावली है। यह नए भारत की नई पहचान है। ये सेक्टर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहा है। 2014 से पहले डिजिटल इकोनॉमी की चर्चा तक नहीं थी। आज भारत डिजिटल इकोनॉमी में अग्रणी है। आने वाले समय में डिजिटल इकोनॉमी देश के युवाओं के लिए अनेकों अवसर लेकर आने वाला है।
#WATCH | "Startups, digital creators, unicorns, gig economy - these are the new vocabulary of the new Bharat. Today, India is a leading digital economy," says PM Modi during his reply on President's address in Parliament. pic.twitter.com/1AGTUdfjd3
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कांग्रेस जब भी आई देश में महंगाई बढ़ी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कांग्रेस आती है महंगाई लाती है। मैं इस सदन में कुछ कहना चाहता हूं। मैं यह किसी की आलोचना नहीं करना चाहता कि लेकिन जो लोग मेरी बात नहीं समझ पाते हैं वे शायद अपने लोगों की बात समझ जाती है। कहा गया था कि हर किसी की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उसमें फंसी है। नेहरू जी ने अपने इस भाषण के दस साल बाद फिर से कहा कि आप लोग आजकल भी कुछ दिक्कतों में हैं, परेशानियों में हैं, महंगाई की वजह से, कुछ तो लाचारी है कि पूरी तरह से काबू की बात नहीं हो पा रही है, हमारे इस समय में। हालांकि, कुछ साल बाद यह काबू में आ गया।
#WATCH | PM Modi says, "History is witness that when Congress comes to power it brings inflation..." pic.twitter.com/G5t6JL3Pl3
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कांग्रेस ने सिर्फ महंगाई को ही मजबूत किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में महंगाई को लेकर दो गाने काफी लोकप्रिय हुए। दोनों ही गाने घर-घर में गाए जाते थे। इसमें एक गाना है महंगाई मार गई और दूसरा गाना है महंगाई डायन खाए जात है। यह दोनों ही गाने कांग्रेस के कार्यकाल में आए। यूपीए के शासनकाल मेें महंगाई दो डिजिट में थी। इस पर कांग्रेस ने कहा था कि जब महंगी आईसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो। जब भी देश में कांग्रेस आई, इसने सिर्फ महंगाई को ही मजबूत किया।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Two songs on inflation were superhits in our country - 'Mehngai Mar Gayi' and 'Mehngai Dayain Khaye Jaat Hai'. Both of these songs came during Congress' governance. Inflation was in double digits during UPA's tenure, it can't be denied. What was… pic.twitter.com/kTWjzIYZBi
— ANI (@ANI) February 5, 2024
मैं विपक्षी सांसदों का आभार प्रकट करता हूं
मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विचार व्यक्त करने वाले सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण के एक एक बात से एक बात पक्का हो गया है कि उन्होंने लंबे समय तक विपक्ष में ही रहने का संकल्प ले लिया है। जैसे कई दशक तक यहां बैठे थे वैसे ही वहां बैठने का संकल्प ले लिया है। जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होते हैं। ईश्वर रूपी जनता जनार्दन आपको आर्शीवाद देगी। अगले साल अब विपक्ष के लोग दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।
PM Modi attacks the Opposition, says, "The Opposition has resolved to stay in opposition..." pic.twitter.com/YieuzjBsLo
— ANI (@ANI) February 5, 2024
विपक्ष के सदस्य चुनाव लड़ने का हौंसला खो चुके हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के कई सांसद चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। कुछ लोग तो लोकसभा छोड़कर राज्यसभा में जाना चाहते हैं। मैं देख रहा हूं कि बहुत सारे लोगों ने पिछली बार भी सीट बदली और इस बार भी सीट बदलने की फिराक में है। स्थितियों का आकलन करके वह लोग अपना-अपना रास्जा ढूंढ़ रहे हैं। विपक्ष अपने विपक्ष होने की जिम्मेदारी भूल चुका है। मेरा हमेशा से यह मानना है रहा है कि देश में एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है।
#WATCH | As an Opposition MP raised the issue of there not being anything for minorities in President's Address, PM Narendra Modi says, "Maybe fishermen are not from the minority in your place, maybe animal herders are not from the minority in your place, maybe farmers are not… pic.twitter.com/3j46LE7ZRA
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कब तक टुकरे में सोचते रहेंगे
एक सांसद ने सवाल उठाया कि अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया गया है इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को टुकरे में बांटने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि हो सकता है कि आपके यहां फिशरमैन अल्पसंख्यक न हो, महिला अल्पसंख्यक, न हो, युवा अल्पसंख्यक न हो। कब तक टुकरे में सोचते रहेंगे। कब तक समाज को बांटते रहेंगे। क्या जब देश के समाज की बात हो तो सभी समाज की बात नहीं होती। क्या जब नारी की बात होती है तो देश के सभी नारी की बात नहीं होती।
#WATCH | PM Modi attacks Congress, Rahul Gandhi, says, "Ek hi product baar-baar launch karne ke chakkar mein, Congress ki dukaan tala lagne ki naubat aa gayi hai..." pic.twitter.com/uGtG3kALQO
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कांग्रेस को अच्छा विकल्प बनने का पूरा मौका मिला
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष मिलने का बड़ा अवसर मिला। दस साल का समय कम नहीं होता। वह इस दौरान भी वह अच्छा विकल्प बनने में विफल रहे। जब वह खुद सफल नहीं हुए तो विपक्ष में मौजूद दूसरे लोगों को भी आगे बढ़ना नहीं दिया। हाउस में कई युवा सांसद हैं, उनमें उत्साह और उमंग हैं। लेकिन अगर वह बोलें और उभर जाएं तो दूसरे किसी की छवि दब जाएगी। इसलिए उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। यह देश का एक बहुत बड़ा नुकसान कर दिया गया।
देश ने परिवारवाद का खामियाजा उठाया है
देश ने परिवारवाद का खामियाजा उठाया है। इस खामियाजा खुद कांग्रेस को भी उठाना पड़ा रहा है। हम देख रहे हैं कि अधीर बाबू (कांंग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी) की हालत हम देख रहे हैं। वर्ना यहकोई समय है उनका सदन में रहने का। लेकिन, क्या करें परिवारवाद की सेवा तो करनी ही पड़ती है। हमारे खड़गे जी ( कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने तो इस सदन से उस सदन शिफ्ट हो गए। गुलाम नबी तो पार्टी से ही शिफ्ट कर गए। यह सब लोग परिवार वाद की भेंट चढ़ गए। एक ही प्राेडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान बंद होने की कगार पर आ गई है। पीएम मोदी ने कहा कि दुकान शब्द का इस्तेमाल हम नहीं करते, आप लोग ही बार-बार कहते हैं कि दुकान खोली है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...On the basis of the experience of 10 years of governance, looking at today's strong economy and the rapid speed with which India is progressing today, I can confidently say that in our third term, India will be the third largest economic power.… pic.twitter.com/LXeI6coE5P
— ANI (@ANI) February 5, 2024
भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा यह मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करते हुए आर्थिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। अर्थव्यवस्था के मूलभूत आधार पर चर्चा की। भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की आज पूरी दुनिया से सराह रही है। जब पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है तो यह सुनना अच्छा लगता है। साढे दस साल के कार्यकाल के अनुभव के आधार पर और देश की तेजी से बढ़ते अर्थव्यवस्था को देखते हुए मैं यह पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा और यह मोदी की गारंटी है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "We built 4 crore houses for the poor. For the urban poor, we built 80 lakh pucca houses. Had these been built at the speed of Congress...it would have taken 100 years to do this work. Five generations would have passed by then." pic.twitter.com/TppkZH1628
— ANI (@ANI) February 5, 2024
हमने जितने काम किए उतना करने में कांग्रेस को सौ साल लग जाते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाए गए हैं। अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो मैं अंदाज लगा रहा हूं कि इतना काम करने में सौ साल लग जाते। पांच पीढ़ियां गुजर जाती।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "During the UPA Government, an extra-constitutional body was formed. The government could not have its way before that body. National Advisory Council - did it have any OBC members? Find out..." pic.twitter.com/3XdzTvctSQ
— ANI (@ANI) February 5, 2024
नेशनल एडवाइजरी काउंसिल का मुद्दा उठाया
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान एक एक्सट्रा संवैधानिक बॉडी बनाई गई थी। इसका नाम नेशनल एडवाइजरी कमेटी बनाई गई थी। इसके आगे सरकार की एक नहीं चलती थी। जरा कोई निकालकर देखे कि इसमें कोई ओबीसी सदस्य था क्या। इतनी बड़ी पावरफुल बॉडी बनाई गई थी लेकिन इसमें एक भी ओबीसी सदस्य शामिल नहीं था।
#WATCH | PM Narendra Modi read out a statement from a speech of former PM late Jawaharlal Nehru, in Lok Sabha today.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
PM Modi said, "...It means that Nehru ji thought that Indians are lazy and less intelligent." pic.twitter.com/GBba9NEbz3
पीएम मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के भाषण को कोट किया। इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था- हम इतना काम नहीं करता जितना यूरोपीयन देश के लोग काम करते हैं। हिन्दुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आम तौर पर नहीं हुई। हमारा इसमें कुसूर नहीं, आदत ऐसी पड़ जाती है। बात यह है कि हम उतना काम नहीं करते जितना की अमेरिका, जापान और चीन वाले काम करते हैं। ऐसा नहीं सोचिए कि वे कौम खुशहाल जादू से खुशहाल हो गईं। वह मेहनत और अक्ल से आगे बढ़े हैं। हम भी मेहनत और अक्ल से आगे बढ़ सकते हैं।