PM Modi Sharad Pawar video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने शरद पवार के लिए खिसकाई कुर्सी
कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखा कि जब शरद पवार मंच पर बैठे तो पीएम मोदी ने खुद उनकी कुर्सी को एडजस्ट किया, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। इतना ही नहीं, एक और दृश्य में पीएम मोदी ने खुद पानी की बोतल खोली, गिलास में पानी डाला और शरद पवार को पेश किया।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and NCP chief Sharad Pawar at the inauguration of the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan.
— ANI (@ANI) February 21, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/W2TJpqyeqv
प्रधानमंत्री मोदी को दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन की शुरुआत करनी थी, लेकिन उन्होंने शरद पवार को आगे बुलाकर उनके साथ दीप प्रज्वलित किया। उनकी इस शालीनता ने पूरे कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
पीएम मोदी ने जताया शरद पवार का आभार
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने साफ कहा कि वह शरद पवार के आमंत्रण पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, "आज, शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है।"
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और शरद पवार आपस में स्नेहपूर्ण बातचीत करते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पीएम मोदी की बड़प्पन भरी इस विनम्रता की सराहना कर रहे हैं।