Police Encounter in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात शूटआउट हुआ। जिसमें एक गैंगस्टर गोली लगने से ढेर हो गया। वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की भी जान चली गई। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीपक शर्मा की वीरता को नमन किया है।
शुनू गैंग की मूवमेंट की मिली थी सूचना
दरअसल, पुलिस को शुनू गैंग की मूवमेंट की सूचना मिली थी। अधिकारियों की एक टीम ने गैंग मेंबर्स का पीछा किया तो गाड़ी में सवार गैंगस्टर्स मेडिकल कॉलेज परिसर में दाखिल हो गए। यह घटना मंगलवार रात करीब 10:35 बजे की है। गैंगस्टर्स ने पुलिसकर्मियों को अपने पीछे आता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रामगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर वासुदेव गोलीबारी में ढेर हो गया। जबकि उसका एक साथी घायल हो गया।
दो अफसर हुए थे घायल
शूटआउट में दो पुलिस अफसर दीपक शर्मा और अनिल कुमार घायल हो गए। असिस्टेंट दीपक शर्मा के सिर में गोली लगी थी। दोनों पुलिस अफसरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दीपक शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक की हाल ही में शादी हुई थी।
I salute the valour & indomitable courage of PSI Deepak Sharma, who made supreme sacrifice while valiantly fighting & neutralising a most wanted gangster in Kathua. His supreme sacrifice will remain etched in our hearts. Deepest condolences to the family of martyr Deepak Sharma.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 3, 2024
मनोज सिन्हा ने वीरता को किया नमन
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीपक शर्मा की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनका यह बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा। इस मुश्किल वक्त में सरकार और पुलिस महकमा दीपक शर्मा के परिवार के साथ है।