Logo
PM Suryoday Yojana: सोलर पैनल के लिए सरकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी भी देती है। इसके लिए कैसे अप्लाई करें, सब्सिडी कैसे मिलेगी इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है। 

PM Suryoday Yojana: अगर आप बिजली बिल के बढ़ते बोझ से परेशान हैं तो सोलर एनर्जी सिस्टम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। जिसे लगवाने पर आपको सरकारी योजना का लाभ और सब्सिडी दोनों मिलेंगी। ऐसे में आप जितना मन चाहें, टीवी, एससी, कूलर और बल्ब जलाएं। बिजली बिल आपको पता भी नहीं चलेगा। आइए जानते हैं पीएम सूर्य घर योजना के बारे में वो बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।  

क्या है पीएम सूर्य घर योजना? 
ग्रीन एनर्जी की दिशा में आगे बढ़ते हुए मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में रूफ टॉप सोलर स्कीम लॉन्च की है। इसे पीएम सूर्य घर योजना नाम दिया गया है। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अगर आप अपने घर की छत पर सोलर एनर्जी प्लांट लगवाते हैं, तो इस पर भारी छूट दी जा रही है। 

जानिए स्कीम की खास बातें?

  • एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली। सोलर पैनल के लिए आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करना होगा।
  • सोलर पैनल लगाने के लिए देश में सर्वे शुरू हो गए हैं। सरकार प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी देगी। 
  • 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 30 हजार, 2 किलोवाट क्षमता के लिए 60 हजार, 3 से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।
  • इसके लिए pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। देश में सबसे पहले गाजियाबाद में इस योजना की आधिकारिक शुरुआत हुई है। 

क्या हैं पात्रता की शर्तें?
- आवेदक की आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। उसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जमा करना होगा।  

22 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था ऐलान
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि एक करोड़ घरों को सौर उर्जा का तोहफा दिया जाएगा। इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रख गया है। 

नेशनल रूफटॉप स्कीम क्या है? 
केंद्र सरकार 2014 से 'नेशनल रूफटॉप स्कीम' चला रही है। इसके तहत अगर बिजली बिल 2,500 से 3,000 के बीच आता है तो 3Kw के सोलर प्लांट से पूरे घर की बिजली आपूर्ति हो सकती है। जिसकी लागत 1.26 लाख के करीब है। सरकार इसमें 54 हजार की सब्सिडी देती है। यानी आपको 72 हजार खर्च करने होंगे। प्लांट से 25 साल तक बिजली ले सकते हैं। यानी प्रतिदिन 8 रुपए खर्च होगा।  

PM सूर्योदय योजना और उसके फायदे? 
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगवाकर 15 हजार तक की सालाना आमदनी बढ़ानी है। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली इस यह योजना पर्यावरण स्वच्छ रखने में मददगार है। बिजली बिल में भी बचत होगी। 

PM सूर्य घर योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन करें। 
  • यहां रूफटॉप सोलर पर जाकर सबसे पहले राज्य और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी चुनें। 
  • सीए नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करें। 
  • इसके बाद CA नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन कर रूफ टॉप सोलर के लिए आवेदन करें। 
  • आवेदन के बाद इंतजार करें अप्रूवल मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं। 
  • इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट के डिटेल्स देकर नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा। 
  • वेरिफिकेशन और निरीक्षण के बाद बैंक खाते की डिटेल और कैंसल चेक देना होगा, 30 दिन बाद खाते में सब्सिडी आएगी।
CH Govt hbm ad
5379487