Pranab Mukherjee Memorial: केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक स्मारक बनाने की घोषणा की है। यह स्मारक दिल्ली के राजघाट स्थित 'राष्ट्रीय स्मृति स्थल' में बनाया जाएगा। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी से पहले बनेगा प्रणब मुखर्जी की समाधि
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी है।कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक बनाने की मांग की थी। लेकिन उससे पहले सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने का निर्णय लिया है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के नाम पर समाधि बनाए जाने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इससे हो रही खुशी को वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती हैं। उनके अनुसार यह प्रधानमंत्री मोदी की उदारता और बड़प्पन है कि उन्होंने बिना मांग के भी पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर समाधि बनाने का फैसला किया।

शार्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर साधा निशान
शार्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन की समाधि की मांग पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हमेशा सिखाया कि सरकारी सम्मान मांगने की चीज नहीं है, इसे स्वत: मिलना चाहिए।

बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर भी समाधि बनाने का भरोसा दिया है। सरकार के अनुसार इसके लिए ट्रस्ट के गठन के बाद जल्द ही भूमि की पहचान और आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।