PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (3 मार्च) को गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे। 'विश्व वन्यजीव दिवस' पर खुली जीप में सवार होकर PM मोदी ने जंगल सफारी की। PM ने कैमरे से शेरों की फोटो भी क्लिक की। सफारी के बाद PM मोदी सिंह सदन में नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद पीएम मोदी राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
PM Narendra Modi visits Gir National Park in Gujarat pic.twitter.com/dC9sk9wQIB
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रत्येक प्रजाति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती
पीएम मोदी ने 'X' पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'विश्व वन्यजीव दिवस' पर आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। प्रत्येक प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें! हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं।
Today, on #WorldWildlifeDay, let’s reiterate our commitment to protect and preserve the incredible biodiversity of our planet. Every species plays a vital role—let’s safeguard their future for generations to come!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
We also take pride in India’s contributions towards preserving… pic.twitter.com/qtZdJlXskA
जानिए...आज कब क्या करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सोमवार को वन्यजीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में गिर के जंगलों में पाए जाने वाले एशियाटिक शेरों के संरक्षण और उनके बाहरी इलाकों में प्रवास की संभावना को लेकर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट जाएंगे। यहां कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lions and lionesses in Gir! Tried my hand at some photography this morning. pic.twitter.com/TKBMKCGA7m
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
जामनगर एयरपोर्ट से पायलट हाउस तक रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। शनिवार की रात 8 बजे जामनगर पहुंचे। जामनगर एयरपोर्ट से पायलट हाउस तक रोड शो किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पायलट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह 11 बजे जामनगर में स्थित रिलायंस ग्रुप द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र 'वनतारा' पहुंचे।
सासन गिर में ही रात्रि विश्राम
वनतारा का दौरा करने के बाद सोमनाथ पहुंचे। यहां प्रथम ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने के बाद 27 करोड़ रुपए से तैयार किए गए हाईटेक मार्केट का उद्घाटन किया। शाम 7 बजे वे सासन गिर पहुंचे और यहीं रात्रि विश्राम किया। तीसरे दिन सोमवार को नरेंद्र मोदी गिर नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लेकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और सफारी में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों के रूप में जगह दिलाई थी। एशियाई शेरों के एकमात्र घर सासन गिर के विकास के लिए गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने बड़े फैसले लिए थे। जिसकी वजह से आज देश-विदेश से लाखों पर्यटक सासन गिर में शेर देखने आते हैं।