Logo
AP Inter Hall Ticket 2025: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने आंध्र प्रदेश ने इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) मार्च एग्जाम 2025 का प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

AP Inter Hall Ticket 2025: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने आंध्र प्रदेश ने इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) मार्च एग्जाम 2025 का प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, bie.ap.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं। उम्मीदवार स्कूल लॉगिन आईडी सहित अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र- छात्राएं अपने एपी इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर हॉल टिकट सीधे आंध्र प्रदेश सरकार के व्हाट्सएप नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं।
लॉगिन विंडो में अपना नाम, जिला और स्कूल का नाम भरें।
सही जानकारी भरने के बाद आपकी हाल टिकीट स्क्रीन पर दिखेगी और आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

व्हाट्सएप के माध्यम से:

  • छात्र या माता-पिता "Hi" मेसेज 9552300009 पर भेजें।
  • "चुनें सेवा" विकल्प पर क्लिक करें।
  • "शिक्षा सेवािओं" में "SSC हाल टिकीट" का चयन करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तारिक तिथि भरें, फिर कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
     
5379487