Sam Pitroda:अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले सैम पित्रौदा की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पार्टी ने पित्रौदा को एक बार फिर से ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही पित्रौदा की कांग्रेस में वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी। पीएम माेदी ने बताया था कि लोकसभा चुनाव के बाद पित्रौदा को कांग्रेस में फिर से शामिल कर लिया जाएगा।
सैम पित्रोदा ने की थी रंगभेदी टिप्पणी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पित्रोदा ने रंगभेदी टिप्पणी की थी। इसके बाद कांग्रेस ने पित्रोदा के खिलाफा एक्शन लिया था। पित्रोदा को ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। कांग्रेस ने इसके बाद कहा था कि पार्टी भविष्य में किसी भी तरह के विवाद की कोई गुंजायश नहीं छोड़ना चाहती। अब पित्रोदा की वापसी के बाद बीजेपी ने कहा है कि पित्रोदा काे ओवरसीज कांग्रेस के पद से हटाया जाना सिर्फ कांग्रेस की चुनावी नौटंकी थी।
As PM Modi anticipated, the Congress' sacking of Sam Pitroda was merely an election gimmick. He has now been reinstated as Chairman of the Indian Overseas Congress, exposing the hypocrisy of the Congress party and its leaders. pic.twitter.com/8Kkv37nsg3
— BJP (@BJP4India) June 26, 2024
बीजेपी ने शेयर किया PM मोदी का वीडियो
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही यह अनुमान लगाया लिया था कि सैम पित्रोदा को पद से हटाना महज एक चुनावी नौटंकी है। इसके साथ ही बीजेपी ने पीएम मोदी का वह वीडियो क्लीप भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पित्रोदा को लेकर यह टिप्पणी की थी। बीजेपी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं के पाखंड का पर्दाफाश हो गया है।
राधिका खेड़ा ने कसा राहुल गांधी पर तंज
बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने भी कांग्रेस के इसे फैसले पर निशाना साधा। राधिका खेड़ा ने X पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस का नया गोल्डन रिटर्न सैम पित्रोदा, कांग्रेस की कलाबाजी, चुनाव के समय हटाओ, बाद में वापस लाओ, राहुल गांधी के विदेश टूर मैनेजर की वापसी से साफ हो गया है कि राहुल संसद में कम और विदेश में ज्यादा नजर आएंगे। जिसेपूर्वोत्तर के के लोग चीनी, साउथ इंडियन्स अफ्रीकी दिखते हैं ऐसे देशद्रोही पर राहुल गांधी का भरोसा कायम है।
वाह! कांग्रेस का नया ‘गोल्डन रिटर्न’- सैम पित्रोदा!
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) June 26, 2024
कांग्रेस की कलाबाज़ी :
चुनाव के समय हटाओ, बाद में वापस लाओ!
राहुल गांधी के विदेश टूर मैनेजर की वापसी से साफ़ है ‘राहुल संसद में कम, विदेश में ज़्यादा दिखेंगे’
जिसे पूर्व भारतीयों में चीनी, दक्षिण भारतीय में अफ्रीकी दिखते हैं,… pic.twitter.com/oDqW1lnuvZ
पित्रोदा के किस बयान पर मचा था बवाल
बता दें कि सैम पित्रोदा को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान 8 मई को पित्रोदा ने विवादित बयान दिया था। पित्रोदा ने कहा था पित्रौदा ने कहा कि देश के दक्षिणी राज्यों यानी की साउथ इंडियन्स अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। नार्थ ईस्ट में रहने वाले लोग चीन के लोगों की तरह नजर आते हैं। वहीं, पश्चिम भारत में रहने वाले लोग अरब देशों के नागरिकों की तरह दिखते हैं, इसके बावजूद हम सभी भारतीय आपस में मिलजुल कर रहते हैं। इसके बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया था। विवाद बढ़ता देख, कांग्रेस ने पित्रोदा को ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष से हटा दिया था।
During the recent election campaign Sam Pitroda had made some statements and comments that were totally unacceptable to the Indian National Congress. By mutual consent he stepped down as Chairman of Overseas Indian Congress. Subsequently he clarified the context in which…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 26, 2024
कांग्रेस ने किया पित्रोदा की वापसी का बचाव
कांग्रेस नेताओं ने सैम पित्रोदा की वापसी का बचाव किया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव कैंपेन के दौरान कुछ बयान दिया था। इसमें कुछ ऐसी बातें थी जो पार्टी को मंजूर नहीं था। इसके बाद पित्रोदा ने आपसी सहमति से ओवरसीज चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने पार्टी नेतृत्व के सामने ब्यौरा दिया है कि उन्होंने किस संदर्भ में अपना बयान दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें दोबारा नियुक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में ऐसे विवादों की कोई गुंजायश नहीं छोड़ेंगे।
डॉ सैम पित्रोदा ने बात तो सही कही थी लेकिन समय ग़लत था।बीजेपी अमेरिकन व्यवस्था (मुक्त व्यापार ) के पक्ष में है लेकिन उसकी कर नीति का विरोध क्यों? कांग्रेस नेता ने कहा इसलिए !
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 26, 2024
उदित राज ने भी किया कांग्रेस के फैसले का बचाव
वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने भी पित्रोदा की वापसी के फैसले का बचाव किया। उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि पित्रोदा ने बात सही कही थी, लेकिन उसे कहने का समय गलत था। बीजेपी देश में अमेरिकन व्यवस्था यानी कि मुक्त व्यापार की व्यवस्था लाने के पक्ष में है, लेकिन उसकी टैक्स नीति का विरोध क्यों हो रहा, इसके जवाब में सैम पित्रोदा ने यह बात कही थी।