Logo
Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा के चुनावी नतीजे दोपहर के बाद सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत गए हैं। इंदौर सीट से भाजपा सांसद शंकर लालवानी भी भारी जीत दर्ज कर चुके हैं।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा के चुनावी नतीजे दोपहर के बाद सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत गए हैं। इंदौर सीट से भाजपा सांसद शंकर लालवानी भी भारी जीत दर्ज कर चुके हैं।

आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा
चुनावी परिणाम सामने आने के बाद भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है। उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।

जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है और लगातार तीसरी बार NDA 300 पार जा रहा है यह जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है। इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने भी जीत के बाद इंदौर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। लालवानी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनने की बात कही है।

छिंदवाड़ा की सीट से नकुल नाथ बहुत पीछे चल रहे हैं
मध्य प्रदेश में एक और सीट पर प्रदेश की जनता के साथ ही देश की जनता की नजरें बनी हुई हैं। छिंदवाड़ा की इस सीट से कांग्रेसी नेता कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ अबतक के आंकड़े में भाजपा के उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे हैं। प्रदेश के चुनावी परिणाम को लेकर मीडिया समूह के एग्जिट पोल में भी सभी 29 सीटों पर भाजपा को जीत मिलने के आंकड़े दिखाए गए थे। फिलहाल मतों की गणना जारी है माना जा रहा है कि देर शाम तक सभी सीटों के नतीजे सामने आ सकते हैं।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487