Logo
Shri Krishna Janmashtami 2024 Update: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में सुबह विशेष आरती की गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

Shri Krishna Janmashtami 2024 Update: आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल यह पर्व विशेष गजकेसरी योग में मनाया जा रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, और इस साल यह तिथि 26 अगस्त को तड़के 3.39 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त को रात 2:19 बजे तक रहेगी।

गृहस्थ लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं, और इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12.01 बजे से 12.45 बजे तक रहेगा। इस दौरान भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर सकते हैं और उनका जन्मोत्सव मना सकते हैं। पारण का वक्त 27 अगस्त को रात 12.45 मिनट पर रहेगा। मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में इस अवसर पर विशेष उत्सव मनाया जा रहा है। 

UPDATES: 

  • तेलंगाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हैदराबाद के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
  • उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर धूमधाम से उत्सव मनाया जा रहा है, दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचे हैं।

  • मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में सुबह विशेष आरती की गई। मंदिरों में कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

  • लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

5379487