Waqf Bill Meeting Clash: वक्फ बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक में तीखी बहस के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय के बीच जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने गिलास तोड़ दिए और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्हें जेपीसी की बैठक से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
झड़प के दौरान कांच की बोतल टूटी
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान अचानक बहस बढ़ गई और दोनों सांसदों के बीच कहा सुनी होने लगी। इस बीच, कल्याण बनर्जी ने गुस्से में एक कांच की पानी की बोतल उठाकर उसे मेज पर तोड़ दिया। कल्याण बनर्जी के हाथ में कांच की बोतल टूट कर आ लगा।, जिसके चलते तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। सांसद बनर्जी को हाथ में चार टांके लगवाने पड़े। इस पूरे प्रकरण के बाद बैठक कुछ देर के लिए रोक दी गई।
#WATCH | Delhi: Meeting of the JPC (Joint Parliamentary Committee) on the Waqf Bill begins at the Parliament Annexe. It was halted briefly after a scuffle broke out during the meeting.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
According to eyewitnesses to the incident, TMC MP Kalyan Banerjee picked up a glass water… pic.twitter.com/vTR7xMwOb5
बैठक के दौरान तनाव बढ़ा
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के बीच पहले से ही मतभेद थे। बहस के दौरान अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि यह झड़प और हाथापाई में बदल गई। बैठक में मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। हालांकि, इस झड़प ने बैठक के एजेंडे को प्रभावित किया और कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना अचानक हुई। कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी की बोतल उठाई और उसे टेबल पर पटक दिया, जिससे कांच के टुकड़े उनके हाथ में लग गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और बनर्जी को पास के अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए।
जानें, बैठक में झड़प की वजह
वक्फ बिल पर पहले से ही दोनों पक्षों के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं थी। बीजेपी सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के इनमें से कुछ बातों को लेकर आपस में उलझ गए। सूत्रों के मुताबिक, बिल के कुछ प्रावधानों पर दोनों नेताओं के बीच एक राय नहीं बन पा रही थी। आखिरकार इन बातों को लेकर झड़प शुरू हो गई।
इलाज के बाद लौटे कल्याण बनर्जी
चोट लगने के बाद, कल्याण बनर्जी को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनके हाथ पर चार टांके लगाए गए। इलाज के बाद उन्होंने बैठक में वापस लौटने की इच्छा जताई, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। घटना के बाद, दोनों पक्षों के नेताओं ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि बैठक में मौजूद दूसरे नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की।
बैठक की कार्यवाही दोबारा शुरू
घटना के कुछ समय बाद बैठक की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा। इस घटना के बाद से सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वक्फ बिल पर चर्चा अभी भी जारी है और इसके भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिल काे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।