Logo
नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। 

Weather Updates: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में भीषण सर्दी के हालात बन गए। सोमवार सुबह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा यानी वेरी डेंस फॉग की स्थिति रही। चुरु और इलाहाबाद में तो विजिबिलिटी घटकर महत 25 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब में दो दिन कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया है। तो दूसरी ओर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से में सोमवार और मंगलवार को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। राजस्थान के अलवर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां पारा गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

दिल्ली: स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी
राजधानी दिल्ली भी भीषण कोहरे और ठंक के आगोश में है। दिल्ली-एनसीआर में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं और कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते केजरीवाल सरकार ने रविवार को सभी स्कूलों में अगले 4 दिन अवकाश रखने का आदेश जारी किया। सोमवार को अयानगर में 4.6, सफदरजंग में 5.3 और पालम में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म चाय की चुस्कियों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं।   

हरियाणा: घने कोहरे के साथ पड़ेगी भीषण ठंड
हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 8 जनवरी को भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन यानी कोल्ड-डे रहने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। कोहरे के कारण दृश्यता चंड़ीगढ़ औ करनाल में 50 मीटर रह गई। रोहतक में सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 6.2 डिग्री रहा। बाकी शहरों में भी पारा 7 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है। 

पंजाब: अगले दो दिन कोल्ड-डे के रहेंगे हालात
पंजाब के भी अलग-अलग हिस्सों में 8 और 9 जनवरी को भीषण से बहुत भीषण ठंडे दिन यानी कोल्ड-डे रहने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। पटियाला में दृश्यता 25 मीटर और अमृतसर में 50 मीटर रह गई। प्रदेश में लुधियाना, अमृतसर और पटियाला सबसे ठंडे शहर रहे। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर बना हुआ है। 

उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद में दृश्यता 25 मीटर तक गिरी
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया है। इलाहाबाद में सबसे कम दृश्यता 25 मीटर, बरेली में 50 मीटर रही। वहीं सुल्तानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में विजिबिलिटी 200 मीटर रह गई। राज्य में मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पारा 8.4 डिग्री तक नीचे आ गया है। जबकि बरेली, सुल्तानपुर, लखनऊ और गोरखपुर में 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज हुआ है। 

राजस्थान: पूर्वी हिस्से में दो दिन ओले पड़ने का अनुमान
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आज यानी सोमवार (8 जनवरी) और कल (9 जनवरी) को ओलावृष्टि की का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिला है। इसके कारण राजधानी जयपुर और पिलानी में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई। साथ ही चुरु, जैसलमेर, अजमेर और फलौदी में वेरी डेंस फॉग (अति घना कोहरा) के हालात बन गए। इन जगहों पर दृश्यता मजह 25 मीटर तक रह गई। प्रदेश में अलवर सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री तक गिर गया। सीकर में 4.0, पिलानी में 4.8, बीकानेर में 6.0, जैसलमेर में 5.8, चुरु में 5.6 और गंगानगर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। 

मध्य प्रदेश: ग्वालियर सबसे ठंडा, सतना-भोपाल में घना कोहरा
मध्य प्रदेश में सोमवार को राजधानी भोपाल, रीवा, सतना समेत ज्यादातर शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। इसके चलते सतना में विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई, जबकि रायसेन, सागर और मंडला में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। प्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7.9, नौगांव में 8.6, रतलाम में 11.2, खजुराहो में 11.0 और राजगढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

5379487