Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। एनसी गठबंधन को कुल 48 सीटों पर जीत मिली, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के 42 और कांग्रेस ने 6 सीटें शामिल हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 29 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की एकमात्र महिला प्रत्याशी शगुन परिहार ने जीत दर्ज की हैं, जिनकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है।
कौन हैं शगुन परिहार?
शगुन परिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार भाजपा नेता थे। नवंबर 2018 में आतंकियों ने शगुन परिहार के पिता और चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता और चाचा के मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शगुन परिहार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में किश्तवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की।
किश्तवाड़ में सुश्री @ShagunParihar_ ने लहराया परचम pic.twitter.com/ntozX3yois
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) October 8, 2024
शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता साजिद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। परिहार को कुल 29,053 वोट मिले, जबकि किचलू को 28,532 वोट मिले। वहीं, महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के प्रत्याशी फिरदौस अहमद ताक को केवल 997 वोट मिले।
I am deeply grateful to the people and party workers of kishtwar Assembly Constituency for their resounding support and confidence in the assembly election. Your trust has humbled me and I am honored to serve.
— ShagunPariharBjp (@ShagunParihar_) October 9, 2024
Thank You Kishtwar !
Bharat Mata Ki Jay! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/dluriW0d4O
शगुन परिहार की यह जीत बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि वह पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं, जिन्होंने जीत हासिल की हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में कुल तीन महिलाओं ने जीत हासिल की है, उनमें एक शगुन परिहार हैं।
A huge thank you to the incredible people of Kishtwar and Padder Nagseni.🙏 pic.twitter.com/bX5xYbSKRC
— ShagunPariharBjp (@ShagunParihar_) October 9, 2024
शगुन परिहार ने जीत का श्रेय जनता को दिया
चुनाव में जीत के बाद, शगुन परिहार ने कहा, "मेरी जीत जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए है। मैं इस क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए काम करूंगी।"
#WATCH | J&K: BJP's leading candidate from Kishtwar Shagun Parihar says, " First of all, what I will do is that, because of security issues, we have lost so many of our army jawans, I lost my father, some have lost their brothers and sons...my efforts will be to ensure that there… pic.twitter.com/jDbIRqQAjU
— ANI (@ANI) October 8, 2024
उन्होंने आगे कहा, "मैं किश्तवाड़ के लोगों के सामने नतमस्तक हूं जिन्होंने मुझ पर और मेरी पार्टी पर विश्वास जताया। उनका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी।"