Logo
Amarnath Yatra 2025 Date Registration and Ropeway Facility: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने इसे सुगम व सुरक्षित बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। जानते है विस्तार से-

Amarnath Yatra 2025 Date: प्रशासन द्वारा इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह फैसला अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ है। फैसले के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने इसे सुगम व सुरक्षित बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। जानते है विस्तार से- 

अमरनाथ यात्रा 2025 रजिस्ट्रेशन सुविधा
(Amarnath Yatra 2025 Registration Facility)

बीते साल की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जायेगी। पिछले साल 2024 में रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से प्रारंभ किये गए है। इस बार भी उसी तरह की प्रक्रिया को अपनाये जाने की बात कही गई है। 

अमरनाथ गुफा तक रोपवे की सुविधा
(Ropeway facility to Amarnath cave)

केंद्र सरकार की तरफ से पवित्र अमरनाथ गुफा तक बालटाल से रोपवे बनाने की योजना को मंजूर कर दिया गया है। वर्तमान में श्रद्धालुओं को 38 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से या फिर 13 किलोमीटर कठिन बालटाल मार्ग से पैदल यात्रा करनी होती है, ताकि वे हिमलिंग के दर्शन कर सकें। लेकिन अब जब रोपवे तैयार हो जाएगा, तो उनकी यह यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित हो जायेगी। जानकारी के मुताबिक, यह करीब 11.6 किलोमीटर लंबा रोपवे होगा। 

5379487