Delhi Budget 2025-26: दिल्ली में 24 मार्च से 26 मार्च के बीच बजट सत्र चलने वाला है। इसी बीच सदन में बजट पर चर्चा से लेकर बजट पेश भी किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली की बीजेपी सरकार में मंत्रियों ने जनता से सुझाव मांगे हैं। इसी सिलसिले में आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली भर के विभिन्न व्यापार और औद्योगिक संगठनों के साथ-साथ व्यापार क्षेत्रों के प्रमुख सदस्यों को आमंत्रित किया और आगामी बजट में उनकी अपेक्षाओं को लेकर चर्चा कीं।
बजट को लेकर मिले मूल्यवान सुझाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछली सरकार में काफी पीड़ा और कठिनाइयां दी है। उन्होंने कहा कि हम पूरे दिल्ली के लोगों से आगामी बजट पर उनकी राय मांग रहे हैं, ताकि उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि आज भी मुझे कई मूल्यवान सुझाव मिले हैं, जिसका बजट में ध्यान रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दर्द का सिर्फ प्रचार किया है, हम उस दर्द का उपचार करेंगे।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "As part of the 'Viksit Delhi' Budget 2025-2026 consultation process, we gathered suggestions and expectations from the public. Today, we invited prominent members from various trade and industrial organizations, as well as business sectors from across… pic.twitter.com/cv8Dv0Qblo
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
70 फीसदी व्यापारी गए दिल्ली से बाहर
दिल्ली बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने आगामी बजट को लेकर कहा कि पहली चर्चा दिल्ली में आए व्यापारियों की है, जिन्होंने अपने बजट के लिए सुझाव दिए हैं। ये सुझाव दिल्ली के विकास के लिए है। जल निकासी की समस्या के कारण 70 फीसदी व्यापार क्षेत्र दिल्ली से बाहर चला गया है, लेकिन अब इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Delhi: BJP MLA Anil Goyal says, "The first discussion is about the businessmen who have come to Delhi and have given suggestions for their budget. These suggestions are aimed at the development of Delhi. Due to drainage issues, 70% of the business sector has moved out of… pic.twitter.com/0lVjZtzueQ
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
AAP के पास अब कोई विकल्प नहीं- मोहन सिंह
बताते चलें कि सिर्फ सीएम रेखा गुप्ता ही नहीं, बल्कि दिल्ली के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे हैं। उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि अब AAP के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। दिल्ली की जनता ने अपने वोटों से यह स्पष्ट कर दिया है। ग्यारह साल तक वे आंखों पर पट्टी बांधे रहे और दिल्ली के लिए आवश्यक निर्णय और कार्रवाई करने में विफल रहे। अब जनता ने उन्हें वास्तविकता दिखा दी है।
Delhi: When asked, "Are Aam Aadmi Party MLAs unwilling to understand through discussions?"
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
BJP MLA and Delhi Assembly Deputy Speaker Mohan Singh Bisht says, "No, now they have no choice but to understand because the people of Delhi have made it clear to them. For eleven years,… pic.twitter.com/sp52bjl6kD
ये भी पढ़ें:- नितिन गडकरी से मिले मनजिंदर सिंह सिरसा: एक बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, दिल्ली को जाम और सड़क हादसे से मिलेगी राहत