Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को 20वीं सदी का महान संत माना गया है। बाबा नीम करोली का कैंची धाम आश्रम देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है। न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी बाबा करोली के भक्त प्रतिवर्ष उनके दर्शन करने पहुंचते है। बाबा नीम करोली के बारे में कहा जाता है कि, वे हनुमान जी के परम भक्तों में से एक थे और उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा हुआ करती थी। यही कारण है कि, बाबा ने जनमानस का कल्याण किया।
कैंची धाम में न सिर्फ बाबा नीम करोली का आश्रम है, बल्कि हनुमान जी का चमत्कारिक मंदिर भी है। जिसके बारे में कहा जाता है कि, जो भी भक्त यहां सच्ची आस्था के साथ आकर दर्शन करना है, उसकी सभी इच्छाएं बालाजी जरूर पूरी करते है। कैंची धाम से कुछ दूरी पर बाबा नीम करोली का समाधि स्थल भी है।
नीम करोली बाबा का समाधि स्थल कहां हैं?
नैनीताल के पास पंतनगर में नीम करोली बाबा का समाधि स्थल भी मौजूद है। कहते हैं, बाबा के समाधि स्थल पर जो भी अपनी इच्छा लेकर जाता है, बाबा उसकी मुराद पूरी करते है। यहां भी हनुमान जी की एक विशेष मूर्ति है। साथ ही बाबा नीम करोली की भी भव्य मूर्ति स्थापित की गई है।
अमेरिकी भक्तों में बाबा नीम करोली का क्रेज
नीम करोली बाबा के विदेशों से आने वाले भक्तों में सबसे अधिक अमेरिका से होते है। अमेरिका से आने वाले भक्तों में सबसे बड़े नाम एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स शामिल है। इसके अलावा अन्य आम अमेरिकी भी यहां पहुंचते है।