Logo
Rajasthan Weather Update: गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं और सीकर जिले में शीतलहर की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू और नागौर में शीतलहर चल सकती है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुरुवार (6 फरवरी) को मौसम कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार (5 फरवरी) को पूर्वी राजस्थान के कई संभागों में बारिश दर्ज की गई। लेकिन पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। यहां जानें 6 फरवरी को मौसम विभाग की भविष्यवाणी।

मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 1 मिमी, अजमेर- 0.2, धौलपुर- 6 मिमी और सीकर में 2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान इलाकों में कही भी बारिश नहीं देखने को मिली। यहां मौसम शुष्क रहा। हालांकि नागौर में शीतलहर का असर देखने को मिला। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं और सीकर जिले में शीतलहर की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू और नागौर में शीतलहर चल सकती है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 13 हजार 398 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 6 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में शीतलहर की संभावना है। इसके अलावा अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। वहीं राजधानी जयपुर में भी आसमान साफ रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में चित्तौड़गढ़ शहर सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

5379487