रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश और आचार्य सभा के सदस्य डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज के नेतृत्व में रायपुर से 500 तीर्थयात्रियों का एक दल मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुआ। जहां मंत्री टंकराम वर्मा और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित सदी के इस महाकुम्भ में इस वर्ष देश-विदेश से लगभग 40 से 45 करोड़ सनातनी हिन्दू श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। अब तक महाकुम्भ में लगभग 37 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा-स्नान का पुण्यलाभ अर्जित किया है। मौनी अमावश्या के दिन प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा शहर बन गया था। इस दिन लगभग 12 करोड़ श्रद्धालुओं गंगा के पवित्र संगम में स्नान का लाभ लिया था। विश्व के अनेक देशों की कुल आबादी से भी दुगुनी-तिगुनी संख्या में श्रद्धालु इस दिन प्रयागराज में जुटे थे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के भी हिन्दू तीर्थयात्री, जिनकी संख्या लगभग 100 है, भी महाकुम्भ में सिंध से चलकर गंगा-स्नान करने आ रहे हैं।
मंत्री टंकराम वर्मा बसों को दिखाई हरी झंडी
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों के दल को रवाना किया। इनमें से अनेक यात्रियों के रहने व भोजन की व्यवस्था प्रयागराज में छत्तीसगढ़ सरकार के बनाए गए पेवेलियन में होगी। प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों को लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के पेवेलियन का लाभ मिल रहा है।
सरकार तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए सक्षम
इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा हमारी विष्णु देव साय सरकार प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर है मेरा सौभाग्य है कि मुझे पावन धाम प्रयागराज को जाती इस तीर्थ यात्रा को रवाना करने का अवसर मिल रहा है। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज ने कहा कि, वह सरकार ही सही मायने में सफल सरकार होती है, जो अपने प्रदेश के धर्म प्रेमियों की सेवा करें। हमें प्रसन्नता है कि विष्णु देव साय सरकार इस कार्य में लगी हुई है।
छत्तीसगढ़ पवेलियन में यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा की विष्णु देव साय सरकार ने अपने वादे के अनुरूप पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश के यात्रियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराए और अब महाकुंभ में स्नान करने वाले यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन में बेहतरीन व्यवस्था की है। महाकुंभ में जाने पर तीर्थ यात्री निशुल्क रूप से उस पवेलियन में रह कर भोजन प्रसादी भी प्राप्त कर रहे हैं और सत्संग का आनंद भी ले रहे हैं यही विष्णु का सुशासन है।