Afghanistan vs Australia Weather Report: स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया और हशमतुल्लाह शाहिदी की अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले का दोनों टीमों के अगले दौर में पहुंचने पर गहरा असर पड़ सकता है।
अगर अफगानिस्तान यह मुकाबला हार जाता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर हारता है तो उसे इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत की उम्मीद करनी होगी, जिससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम में अब तक खेले गए दो मैचों में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच देखने को मिली। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 351 रनों के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। वहीं, दूसरे मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 600 से ज्यादा रन बने थे। शुक्रवार को भी बल्लेबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है, जिससे यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।
कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?
Accuweather ऐप के अनुसार, शुक्रवार सुबह लाहौर में बारिश की संभावना है। हालांकि, दोपहर में मौसम बादलों से ढका रहेगा और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। रात के समय ओस गिरने की संभावना है, जिससे पिच पर नमी आ सकती है। ऐसे में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा।
अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि उसके पास चार अंक होंगे। अफगानिस्तान के खाते में कुल 3 अंक ही होंगे। हालांकि, उसके पॉइंट्स साउथ अफ्रीका के बराबर हो जाएंगे, लेकिन वह नेट रनरेट में काफी पीछे रहेगा।
अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.990 है। वहीं, साउथ अफ्रीका +2.140 नेट रनरेट के साथ बाकी टीमों से आगे है। इसके अलावा अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेलना भी है। अगर उसे हार भी मिलती है तो नेट रनरेट में अफगानिस्तान से आगे ही रहेगा और ऐसे में वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सदीकुल्लाह अताल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंगयाल खरोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जदरान। रिजर्व खिलाड़ी: दरवेश रसूली, बिलाल सामी।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा।