Logo
बलौदाबाजार आगजनी मामले में तिल्दा नेवरा क्षेत्र से भी 3 युवकों को अंबिकापुर जेल में बंद किया गया था। जिन्हें अब जमानत मिल गई है। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी मामले में लगभग सभी लोगों की जमानत हो गई है। इसी मामले में तिल्दा नेवरा क्षेत्र से भी 3 युवक अंबिकापुर जेल में बंद थे। जमानत होने पर शुक्रवार की सुबह अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों तिल्दा पहुंचे। वहां पर डीजे, ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं और नारेबाजी के साथ प्लेटफॉर्म से रेलवे स्टेशन से तक उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

बलौदाबाजार आगजनी मामले में तिल्दा नेवरा क्षेत्र से भी 3 युवकों को अंबिकापुर जेल में बंद किया गया था। जिन्हें अब जमानत मिल गई है। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/VB6wISm97d

— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 28, 2025

तीन युवकों को किया गया था गिरफ्तार 

बता दें कि, योगेश गेड्रे ग्राम तिल्दा नेवरा, संदीप चेलक ग्राम तुलसी और भगवती बारले ग्राम बरतोरी के रहने वाले हैं। तीनों युवकों को बलौदाबाजार आगजनी मामले में आरोपी बनाकर अंबिकापुर के जेल में भेजा गया था। जमानत मिलने पर शुक्रवार को तीनों का रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर रेल्वे स्टेशन से रैली निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में सतनामी समाज के लोग शमिल हुए।

5379487