Logo
AFG vs NZ Test Day 1 : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट में पहले दिन का खेल खराब आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। दिनभर धूप खिली होने के बावजूद आउटफील्ड को सुखाया नहीं जा सका।

Afghanistan vs New Zealand Test Day 1: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में इकलौते टेस्ट की शुरुआत सोमवार से होनी थी। लेकिन, पहले दिन का खेल खराब आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। सोमवार सुबह से ही धूप खिली हुई थी। लेकिन, आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस तक नहीं हो सका। इसके बाद अंपायर ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका। 

अब मंगलवार को सुबह 9 बजे टॉस होगा जबकि खेल की शुरुआत 9.30 बजे से होगी। पहले दिन का खेल सुबह 10 बजे से शुरू होना था। न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। कीवी टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से भारत में 3 टेस्ट खेलेगी। बता दें कि नोएडा में बीती रात भी बारिश हुई थी। इसकी वजह से आउटफील्ड गीली हो गई थी। ग्राउंड्समैन के सुपरसॉपर से मैदान सुखाने की कोशिश की। लेकिन, नाकाम रहे। 

इकलौते टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टिम साउदी के पास है, जबकि अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे। राशिद खान चोट के कारण ये टेस्ट नहीं खेलेंगे। 

ग्रेटर नोएडा 124वां टेस्ट वेन्यू बनेगा।हालांकि इस मैदान पर 11 वनडे और टी20 मैच आयोजित किए हैं, जिनमें सभी अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने 2016 और 2017 में यहां दो रेड-बॉल इंटरकॉन्टिनेंटल कप मैच भी खेले हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11: 

अफगानिस्तान: अब्दुल मलिक, रियाज हसन, रहमत शाह, बहिर शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई,इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, कैस अहमद/ खलील अहमद, निजात मसूद, 11 जहीर खान। 

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, 2 डेवोन कॉनवे, 3 केन विलियमसन, 4 रचिन रवींद्र, 5 डेरिल मिचेल, 6 टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), 7 ग्लेन फिलिप्स/माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सेंटनर, 9 टिम साउदी (कप्तान), 10 मैट हेनरी/बेन सियर्स/विल ओ'रुरके, 11 एजाज पटेल। 

5379487