Logo
Australia Women vs Sri Lanka Women T20 World cup 2024 : डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से आगाज किया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए के अपने पहले लीग मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। बेथ मूनी ने नाबाद 43 रन बनाए।

Australia Women vs Sri Lanka Women: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत से आगाज किया है। एलिसा हिली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिय़ा टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन के लक्ष्य को 14.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने नाबाद 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिस पेरी ने 17 रन बनाए। 

इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन, श्रीलंका के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के आगे टिक नहीं सके। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। कप्तान अट्टापट्टू तीन रन बनाकर आउट हो गईं थीं। उनके अलावा ओपनर विश्मी गुणारत्ने खाता तक नहीं खोल पाईं। 6 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका ने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा ने 23 और इसके बाद निलाशिका सिल्वा ने 29 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और श्रीलंकाई बैटर क्रीज पर टिक नहीं सका। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सोफी मोलिनॉक्स ने भी 2 विकेट लिए। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। चौथी गेंद पर ही एलिसा हिली आउट हो गईं थीं। इसके बाद जॉर्जिया वेरहेम भी रनआउट हो गईं। हालांकि, बेथ मूनी ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 43 रन बनाए। उन्हें एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर का भी अच्छा साथ मिला और ऑस्ट्रेलिया ने 34 गेंद रहते जीत हासिल की। 

5379487