Logo
PAK vs AUS 3rd ODI: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन को अंगूठे पर बॉल लगी तो वह दर्द से कराह उठे। फिजियो के आने से पहले बाबर ने चोट का इलाज शुरू कर दिया।

PAK vs AUS 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की कप्तानी में मोहम्मद रिजवान ने टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वनडे सीरीज में हरा दिया। वहीं, मैच के दौरान बाबर आजम ने फिजियो की भूमिका निभाई।     

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 26वें ओवर में तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को अंगूठे पर गेंद लगी, चोट के दर्द से वह कराह उठे। तभी वहां मौजूद बाबर आजम ने फिजियो के आने का इंतजार नहीं किया और शाहीन के अंगूठे को खिचने लगे। ताकि दर्द कम हो जाए। 

26वें ओवर में सीन एबॉट ने शाहीन की गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला। शाहीन, नॉन-स्ट्राइक एंड पर थे। स्टंप के सामने थ्रो इकट्ठा करने की कोशिश करते समय गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी और वह वह चोट खा बैठे। वायरल वीडियो में बाबर को दर्द कम करने के लिए तेज गेंदबाज शाहीन का अंगूठा खींचते देखा गया। बाबर के इस अंदाज से कमेंटेटर भी हैरान रह गए। 

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महज 140 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। सीन अबॉट सबसे ज्यादा 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के छोटे टोटल के सामने पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब (42) और अब्दुला शफीक (37) ने अच्छी पारियां खेली। बाबर आजम (28) और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी ने 3-3 विकेट चटकाए। हारिस रउफ ने 2 और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट चटकाया।

5379487