Logo
BCCI Income From IPL 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शुमार है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अकेले आईपीएल 2023 से बीसीसीआई को 5 हजार करोड़ की अतिरिक्त कमाई हुई।

BCCI 5000 crore Income From IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग बीसीसीआई के लिए वरदान साबित हुई। जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से बीसीसीआई की आमदनी काफी बढ़ी है। बीसीसीआई ने अकेले आईपीएल 2023 से 5 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की। ये खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ। 

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से करीब 5120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की, जो आईपीएल 2022 के मुकाबले 116 फीसदी ज्यादा है। 2022 आईपीएल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 2367 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।  रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2023 से BCCI की कुल आय 11,769 करोड़ रुपये रही, इसमें साल-दर-साल 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई। BCCI की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, व्यय भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6648 करोड़ रुपये हो गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई की कमाई में हुए इजाफे के पीछे नए मीडिया अधिकार और स्पॉन्सरशिप डील है। 2023-27 साइकिल के लिए नए मीडिया अधिकार सौदे की कीमत 48,390 करोड़ रुपये है। इसकी शुरुआत आईपीएल 2023 से हुई थी। 2021 में आईपीएल टीवी अधिकार डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये (2023-27 के लिए) में हासिल किए थे। डिजिटल अधिकार जियो सिनेमा को 23,758 करोड़ रुपये में मिले थे। आईपीएल टाइटल अधिकार टाटा संस को 2500 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।

बाकी MyCircle11, RuPay, एंजेल वन और Ceat को एसोसिएट स्पॉन्सरशिप बेचकर 1,485 करोड़ रुपये खजाने में आए। 

5379487