Live AFG vs ENG: चैम्पियंस ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बुधवार (16 feb) को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इब्राहिम जादरान को शानदार 177 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने पांच विकेट हासिल किए। जो रूट का विकेट गिरना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 120 रन बनाए। रूट 46 वें ओवर में आउट हुए। 25 गेंद इंग्लैंड को जीत के लिए 38 रन की जरूरत थी। एक बेजान पिच उमरजई ने अंग्रेज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
इंग्लैंड अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है। ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसके पास ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले से ही तीन अंक हैं। अफगानिस्तान के पास अब दो अंक हैं और अंतिम आठ में पहुंचने की उम्मीदों को पूरा करने के लिए उसे अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
A knock for the ages 💪
— ICC (@ICC) February 26, 2025
Ibrahim Zadran's sensational century – the highest score in #ChampionsTrophy history – wins him the @aramco POTM award 🎖️ pic.twitter.com/ve6anYL6Jb
326 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। महज 30 रन पर दो विकेट गिर गए थे। फिल साल्ट और जेमी स्मिथ के आउट होने बाद बेन डकेट और जो रूट ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। डकेट को 38 के स्कोर पर राशिद ने आउट कर दिया। फिर एक अंतराल के बाद विकेट गिरते रहे। वहीं रूट एक छोर पर डेट रहे। लेकिन आखिर में तेजी से रन बनाने के चलते अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद एक गेंद शेष रहते पूरी टीम 317 रन पर ऑल आउट हो गई।
AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड
अफगानिस्तान से हार का सामना करने बाद इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी थीं। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों से हराया था, जबकि इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ तेज हो गई थी। ऐसे में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के पास अंतिम चार में पहुंचने का यही एक मात्र मौका था, जिसमें अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।
AFG vs ENG: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी प्रदर्शन
अफगानिस्ता की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाई थी। जिसमें इब्राहिम जदरान ने 146 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 12 चौके और 6 छेक्के शामिल हैं। साथ ही अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 31 गेंदों में 41 रन, कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने 67 गेंदों में 40 रन और मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए।
Azmatullah Omarzai led the Afghan charge in a roller-coaster of a game 🔥#ChampionsTrophy #AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiWp0 pic.twitter.com/jcCy49HlDQ
— ICC (@ICC) February 26, 2025
AFG vs ENG: अजमतुल्लाह ओमरजाई ने चटके पांच विकेट
अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजाई ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर महत्वपूर्ण पांच विकेट झटके। जिसके कारण अफगानिस्तान की जीत सुनिश्चित हुई। इसके अलावा, मोहम्मद नबी ने 2, फजलहक फारूक, राशिद खान और गुलाबदीन नायब ने 1-1 विकेट लिए।
AFG vs ENG: प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
Live AFG vs ENG: क्या आप जानते हैं?
- रहमानुल्लाह गुरबाज ने 2023 से अब तक पांच वनडे शतक बनाए हैं
- जोस बटलर का ICC वनडे इवेंट्स में औसत 31 पारियों में सिर्फ़ 25.82 है, जिसमें सिर्फ़ चार अर्द्धशतक हैं। 116 का स्ट्राइक रेट उनके कुल आंकड़ों के लगभग बराबर है, लेकिन औसत उनके करियर के 39.2 के आंकड़े से काफ़ी कम है
- राशिद खान के वनडे करियर के आंकड़े 20.2 के औसत और 4.21 की इकॉनमी के साथ 198 विकेट के साथ प्रभावशाली हैं। ICC वनडे टूर्नामेंट में उनके आंकड़े इसके विपरीत हैं। लेग स्पिनर ने 50.76 के औसत और 5.12 की इकॉनमी के साथ सिर्फ़ 17 विकेट लिए हैं।