Dimuth Karunaratne retirement: श्रीलंका के दिग्गज टेस्ट ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने अपने 100वें और आखिरी टेस्ट मैच में विदाई ली। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने उन्हें दूसरी पारी में एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
करुणारत्ने फुलर लेंथ गेंद पर आगे बढ़कर बचाव करने की कोशिश में थे, लेकिन गेंद कोण के साथ अंदर आई और सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। अंपायर जोएल विल्सन ने अपील पर उन्हें आउट दिया। करुणारत्ने नेडीआरएस लिया लेकिन अल्ट्राएज तकनीक ने बल्ले का किनारा पकड़ लिया और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
Dimuth Karunaratne leaves the field after his final Test innings.
— 7Cricket (@7Cricket) February 8, 2025
7,222 runs in 100 Test matches, a Sri Lankan stalwart 👏#SLvAUS pic.twitter.com/u2baFSmSnK
करुणारत्ने के पवेलियन लौटते ही श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में भावनात्मक माहौल बन गया। दिनेेश चांडीमल ने उन्हें गले लगाया जबकि मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी करुणारत्ने को शानदार करियर के लिए बधाई दी। पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर उनकी विदाई का सम्मान किया।
करुणारत्ने का शानदार करियर
दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में जगह बनाई। उन्होंने 7222 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 244 रन का रहा।
ऑस्ट्रेलिया की मैच में मजबूत पकड़
गॉल टेस्ट की अगर बात करें तो स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 414 रन तक पहुंचाया। दोनों के बीच 259 रन की साझेदारी हुई, जो श्रीलंका में किसी भी विदेशी चौथे विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इन दोनों ने 2011 में माइकल हसी और शॉन मार्श की 258 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
एलेक्स कैरी (156 रन) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और एडम गिलक्रिस्ट का एशिया में सबसे बड़ा स्कोर (144 रन) भी पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त बना ली है, जिससे श्रीलंका पर दबाव और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि श्रीलंकाई टीम करुणारत्ने के आखिरी टेस्ट को यादगार बना पाती है या नहीं।