Logo
एक टीम कुल 3 मैच खेलेगी, फिलहाल 5 सितंबर से इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच पहला मैच, जबकि इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है।

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनका नाम इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी रखा गया है। दलीप ट्रॉफी की खास बात यह है कि टूर्नामेंट में नॉकआउट यानी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले नहीं होंगे। 

दलीप ट्रॉफी में मैचों का सिस्टम क्या है?
दलीप ट्रॉफी में चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। यानी एक टीम कुल 3 मैच खेलेगी, फिलहाल 5 सितंबर से इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच पहला मैच, जबकि इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है। जो राउंड-1 है। 

इसी तरह 12 सितंबर से दूसरा राउंड और 19 सितंबर से तीसरा राउंड शुरू होगा। राउंड-3 के मुकाबले 22 सितंबर तक चलेंगे और इसी के बाद विजेता का फैसला हो जाएगा।

कैसे तय होगा विजेता?
ग्रुप स्टेज के मैचों में पॉइंट्स सिस्टम हैं, यानी मैच हारने, ड्रॉ कराने, पहली पारी में बढ़त लेने के पॉइंट्स दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद जिस भी टीम के ज्यादा पॉइंट्स होंगे, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इसीलिए दलीप ट्रॉफी में फाइनल नहीं होगा। 

पॉइंट्स सिस्टम कैसे काम करेगा?

  • मैच जीतने पर 6 पॉइंट्स मिलेंगे। 
  • इनिंग से जीत या 10 विकेट की जीत पर 7 पॉइंट्स मिलेंगे। 
  • ड्रॉ मैच में पहली पारी की बढ़त पर 3 पॉइंट्स मिलेंगे।
  • ड्रॉ मैच में पहली पारी में पिछड़ने पर 1 पॉइंट मिलेगा। 
  • मैच हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलेगा। 
     
jindal steel jindal logo
5379487