Logo
AFG A vs IND A: इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को 20 रन से हरा दिया। फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला जाएगा।

AFG A vs IND A: इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान A ने इंडिया A को 20 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। अब फाइनल में श्रीलंका ए और अफगानिस्तान ए के बीच खिताबी जंग 27 अक्टूबर शाम 7 बजे होगी। 

अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को 207 रन का लक्ष्य दिया था। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया ए 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई। बड़े लक्ष्य के सामने इंडिया ए की बल्लेबाजी बिखर गई। भारत की तरफ से रमनदीप सिंह ने 34 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। 

ओपनर प्रभसिमरन सिंह 19 रन और अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान तिलक वर्मा 16 रन ही बना पाए। नेहल वडेरा 20 रन, आयुष बडोनी 31 रन बनाकर आउट हो गए। रमनदीप सिंह और निशांत सिंधु ने इंडिया ए को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जरूरी रनरेट इतना बढ़ गया कि बचे हुए ओवर्स में टारगेट तक नहीं पहुंचा जा सका। अफगानिस्तान ए की तरफ मोहम्मद गजनफर और अब्दुल रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए। शराफुद्दीन अशरफ को एक विकेट मिला।    

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पावरप्ले का फायदा उठाया। 15 ओवर में 154 रन ठोक डाले। जुबैद अकबरी ने 64 रन ठोके। करीम जनत ने 41 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ए ने 10.30 के रनरेट से बल्लेबाजी की।   

इंडिया ए के सबसे सफल गेंदबाज रसिख सलाम 

इधर, भारत की तरफ से रसिख सलाम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके 6.25 की इकोनामी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। आकिब खान को एक विकेट मिला। इसके अलावा राहुल चाहर, अंशुल कंबोज की जमकर पिटाई हुई।  

इंडिया ए ने लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान शाहीन को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान शाहीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को शिकस्त दी है। भारत अपने ग्रुप बी में टॉप पर है। उसके 6 अंक और रनरेट 2.481 का है।  

5379487