Logo
Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की वापसी कैसे होगी? यह सबसे बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म और बल्लेबाजी क्रम को लेकर भ्रम की स्थिति परेशान करती है।

Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट में हार के भारतीय टीम दबाव में है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए विकट स्थिति बन गई है। उसे क्वॉलीफाई करने के लिए अगले 3 मैच जीतने होंगे। आगे मैचों में जीत के लिए टीम मैनेजमेंट रणनीति बनाने में जुट गया है। इसमें से एक रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को बदलने का भी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे यानी ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित, यशस्वी के साथ ओपन कर सकते हैं। वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने रोहित को ओपन करने की रणनीति को गलत बताया है।   

गणेश ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा- रोहित शर्मा को लेकर चर्चा चल रही है कि तीसरे टेस्ट में उन्हें ओपन कराया जा सकता है। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेले थे। जबकि दूसरे टेस्ट में उनका बैटिंग ऑर्डर चेंज किया था। उन्हें मीडिल ऑर्डर में खिलाया गया, लेकिन वह दोनों पारियों में बुरी तरह फेल रहे। 

इसे भी पढ़ें: Siraj vs Head: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड विवाद पर आया ICC का फैसला, किसे मिली सजा? जानिए

रोहित शर्मा में पहले से ही आत्मविश्वास और रन की कमी है। विशेषज्ञों का उनसे गाबा में ओपनिंग करने का आग्रह करना कम से कम मूर्खतापूर्ण है। यह सीरीज भारतीय उपमहाद्वीप में नहीं खेली जा रही है। जहां वह अपने बल्ला से खूब रन बना सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि रोहित में मौजूदा समय में आत्मविश्वास की कमी है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ऐसी मांगे भारतीय कप्तान को संघर्ष में डाल सकती है।

इसे भी पढ़ें: IPL में नहीं बिके ये खिलाड़ी, पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी हाथों-हाथ खरीदने को तैयार

रोहित का फॉर्म सबसे बड़ी चिंता  
रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। भारतीय कप्तान पितृत्व अवकाश के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए और अपनी वापसी पर गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में केवल 3 और 6 का स्कोर ही बना पाए। नंबर 5 पर उनकी अस्थायी आउटिंग ने उनके आत्मविश्वास पर सवाल उठाए, जिससे उन्हें ऑर्डर के शीर्ष पर उनके मूल स्थान पर वापस भेजने का सुझाव और जटिल हो गया।

भारत को पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रन की जीत मिली थी। इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट की जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। ब्रिस्बेन की पिच में उछाल और गति दोनों देखने को मिलेगी, जो पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को खूब रास आएगी। विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने सटीक फुटवर्क और बाउंस को संभालने वाले बल्लेबाजों की जरूरत है। यहां छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है। लिहाजा भारतीय बल्लेबाजों को स्किल्स पर काम करना होगा।   

5379487