Gary Kirsten Resigns: गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें इसी साल अप्रैल में 2 साल के लिए पाकिस्तान का कोच बनाया गया था। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनबन के चलते उन्होंने ये जिम्मेदारी छोड़ दी। पीसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी टीम के कोच होंगे।
बता दें कि पाकिस्तान को टी20 और वनडे सीरीज के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है। दोनों देशों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 खेले जाने हैं PCB ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, "गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के दौरे पर पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।"
पाकिस्तान के व्हाइट और रेड बॉल कोच गैरी कर्स्टन, जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के बीच तब से दरार पैदा हो रही थी, जब बोर्ड ने उनसे चयन संबंधी अधिकार छीनने का फैसला किया था, और यह अधिकार केवल सेलेक्शन कमेटी के पास था, जिसका वे अब हिस्सा नहीं हैं।
गिलेस्पी ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट की तैयारी के दौरान ही खुलकर इस बात का विरोध किया था। तब उन्होंने कहा था कि अब मेरी जिम्मेदारी केवल "मैच-डे विश्लेषक" की है, और यह वह नहीं है जिसके लिए मैंने पीसीबी से अनुबंध किया था।
कर्स्टन ने कोई सार्वजनिक बयान तो नहीं दिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो हाल की घटनाओं से निराश थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि टीम और नए सीमित ओवर के कप्तान की घोषणा में देरी का एक कारण बोर्ड के भीतर चल रही चर्चा थी, जिसमें कर्स्टन चाहते थे कि उनकी राय पर विचार किया जाए। हालांकि, आखिरकार, जब लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की घोषणा की गई, तो बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ नई चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद और नए कप्तान और उप-कप्तान सलमान आगा ही मौजूद थे। उस समय कर्स्टन देश में भी नहीं थे।
मौजूदा सेलेक्शन कमेटी की बढ़ती ताकत और दखल के कारण कोच गैरी कर्स्टन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया था, ये तीन महीने में तीसरी कमेटी थी। आकिब, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को हटा दिया गया था।
डार को मुल्तान में दूसरे टेस्ट के लिए एक नई सतह तैयार करने के पीछे के विचार का मूल वास्तुकार माना जाता था - जिसे पाकिस्तान ने जीत लिया - जबकि आकिब ओवरहाल का सार्वजनिक चेहरा बन गए। इसने एक बार टेस्ट के दौरान नए व्हाइट-बॉल कप्तान रिजवान को यह टिप्पणी करने पर मजबूर कर दिया कि पाकिस्तान अब "आकिब-बॉल" खेल रहा है।