Border Gavaskar Trophy: मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। खासतौर पर सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा। भारत 5 मैचौं की सीरीज 2-1 से पीछे हो गया है। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की भी उसकी संभावनाएं ना के बराबर हो गई हैं। हार से टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस बीच मीडिया रिपोर्टस में गौतम गंभीर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य कोच भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में स्पेशलिस्ट के रूप में चेतेश्वर पुजारा को सेलेक्ट करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए काफी कोशिश की, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ता पुजारा को लेकर राजी नहीं हुए।
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ समय से भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बंटा हुआ है, साथ ही टीम चयन को लेकर भी सबकुछ ठीक नहीं है।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए मिलाजुला रहा 2024, नए साल में 2 बड़े टूर्नामेंट; जानें डेट-वेन्यू और टाइम
चेतेश्वर पुजारा से डरते हैं कंगारू
रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले कई मौकों पर पुजारा के चयन का अनुरोध किया था। हालांकि, उनके अनुरोध को अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने नजर अंदाज कर दिया। भारत के पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर कथित तौर पर पुजारा को शामिल करने पर अड़े रहे।
चेतेश्वर पुजारा ने 103 खेले हैं, जिनमें उन्होंने 43.60 की औसत बल्लेबाजी की है। पुजारा ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 सीरीज जिताई हैं। 2023 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बात को लेकर खुश थी कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में नहीं हैं।
इधर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेइंग 11 फाइनल करने को लेकर भी टीम में मतभेद की बात सामने आई है। गौतम गंभीर ने हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को 11 में शामिल कराया। वहीं कप्तान और चयनकर्ता दोनों को खिलाने के पक्ष में नहीं थे। हालांकि गंभीर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी निराश भी हैं।