Logo
Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सख्त चेतावनी दी है।

Indian Cricket Team: मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से लगभग बाहर हो गया है। टीम के खराब प्रदर्शन से मुख्य कोच गौतम गंभीर बहुत नाराज हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि बहुत हो गया है। अब ऐसा नहीं चलेगा। गौतम गंभीर को टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालते हुए 6 महीने का समय बीत गया है। गंभीर 9 जुलाई 2024 को टीम के हेड कोच बने थे।  

क्या चाहते हैं गंभीर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर खिलाड़ियों के गलत शॉट सेलेक्शन से खासे नाराज हैं। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात की थी। जिसमें प्लेयर्स को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा था। हालांकि गंभीर ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफतौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत की तरफ था। खिलाड़ियों के लिए उनका मैसेज साफ था कि आपको परिस्थिति के अनुसार खेलना होगा ना कि अपनी प्रकृति के हिसाब से...। 

गंभीर ने टीम से बात की थी कि उन्होंने टीम को पिछले 6 महीने तक अपने मन मुताबिक खेलने की छूट दी थी, लेकिन अब वैसा नहीं चलेगा। यही नहीं उन्होंने खिलाड़ियों को सीधे-सीधे मर्यादा में रहने की चेतावनी दी। कहा कि आगे चलकर, जो खिलाड़ी टीम की रणनीति के मुताबिक नहीं खेलेगा, उसे धन्यवाद कह दिया जाएगा। 

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही है। मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन बहुत मुश्किल हो गया है। मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन लंच से पहले आखिरी ओवर में विराट कोहली वाइड गेंद का पीछा करने गए और अपना विकेट गंवा बैठे। जिससे टीम बैकफुट पर आ गई। वहीं, ऋषभ पंत पहली पारी में तेज गेंदबाज की गेंद पर लैप शॉट खेलकर आउट हुए तो दूसरी पारी में पार्ट टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की छोटी गेंद को लॉन्ग-ऑन पर खेलकर कैच आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा भी सीरीज में संघर्ष ही करते दिखे हैं। यशस्वी भी गलत शॉट खेलकर आउट हुए। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सूत्र बताते हैं कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। गंभीर ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को शामिल करने के लिए दबाव डाला था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे खारिज कर दिया। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद भी गौतम गंभीर पुजारा का जिक्र कर रहे थे। 

5379487