Logo
Haris Rauf Glenn Maxwell: हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कर रहे। उन्होंने लगातार तीसरे वनडे में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार किया।

Haris Rauf Glenn Maxwell: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये वही रऊफ जिनकी लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली ने 2022 के टी20 विश्व कप में छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी। उन्हीं रऊफ के आगे कोहली के आरसीबी के साथी ग्लेन मैक्सवेल पानी भर रहे हैं। पर्थ में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भी रऊफ ने मैक्सवेल का शिकार किया और इस तरह उन्होंने हैट्रिक की। ये वो हैट्रिक नहीं जो लगातार तीन गेंद पर झटके 3 विकेट से पूरी होती है। 

दरअसल, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में रऊफ ने मैक्सवेल को आउट किया। तीसरे मैच में तो मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में रऊफ की एक तेज रफ्तार गेंद को मैक्सवेल ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की। 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई ये गेंद बल्ले का किनारा लेकर पॉइंट पर खड़े फील्डर की तरफ गई। सैम अयूब ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया और इस तरह मैक्सवेल की पारी का दि एंड हो गया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले तीसरे वनडे में हारिस रऊफ ने 7 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें मैक्सवेल के अलावा एक और विकेट मैथ्यू शॉर्ट का शामिल रहा। पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 140 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए उनके अलावा हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। 

5379487