R Ashwin hindi language controversy: हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान हिंदी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर नई बहस छिड़ गई है। ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान अश्विन ने हिंदी भाषा को लेकर कमेंट किया। अश्विन ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्र भाषा नहीं। छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने पूछा कि अगर इवेंट में मौजूद छात्र अंग्रेजी या तमिल में सहज नहीं हैं तो क्या वे हिंदी में सवाल पूछने को तैयार हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने छात्रों से आग्रह किया, वो किस भाषा में सवाल पूछना चाहेंगे या भाषण सुनना चाहेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि हॉल में बैठे अंग्रेजी जानने वाले छात्र अपना हाथ उठाएं। इसके जवाब में छात्रों ने जोरदार ढंग से आवाज बुलंद की। इसके बाद उन्होंने तमिल को लेकर भी यही सवाल पूछा तो पूरा हॉल छात्रों के शोर से गूंज उठा। फिर उन्होंने कहा कि हिंदी? तो हॉल में पूरी तरह सन्नाटा छा गया।
इस पर अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे ये कहना चाहिए। हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं, ये आधिकारिक भाषा है। हालांकि, उन्होंने ये बात तमिल में कही। हिंदी और तमिल भाषा को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है और खासतौर पर तमिलनाडु में ये संवेदनशील मुद्दा रहा है।
अश्विन के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे। कोई उनका सपोर्ट कर रहा तो कोई खुले तौर पर विरोध। देखें फैंस के रिएक्शन।
Why should ashwin talk like this.i don't like this.let him remain as cricketer. I am his fan.More the languages u learn it's good.there are translations available for any language immediately in our phone.whats the problem.leave the language issue to people.
— Saraswathi Subramanian (@SaraswathiSub12) January 10, 2025
So does Tamil is not the state language of Tamilnadu,it is just official language.Happy Ash anna🤓🤓🥸😆😎🤓
— Jai (@jaidonno1) January 9, 2025
Dear South Indians especially Tamilians ,
— The Social Warrior (@zorro_warrior) January 9, 2025
1. Don’t play cricket because it’s Hindi majority players
2. Kindly stop playing IPL for teams that are having owners whose preferred mode of communication is Hindi.
3. Kindly enjoy the CEO posts of tech companies and only hire you owns
यह टिप्पणी ऐसे समय में नई बहस को जन्म दे सकती है, जब तमिलनाडु की सत्तारूढ़ DMK समेत कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर राज्यों, खास तौर पर दक्षिण में हिंदी थोपने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं।
इसी कार्यक्रम में अश्विन ने टीम इंडिया की कप्तानी के विषय पर भी बात की। यहां, अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कूटनीतिक जवाब दिया। अश्विन ने बताया, 'जब कोई कहता है कि मैं यह नहीं कर सकता, तो मैं इसे पूरा करने के लिए पूरे जोश से लग जाता हूं लेकिन अगर वे कहते हैं कि मैं कर सकता हूं, तो मेरी रुचि खत्म हो जाती है।'
#Watch | தமிழுக்கு அதிர்ந்த அரங்கம்.. இந்திக்கு SILENT.. "இந்தி தேசிய மொழி இல்ல".. பதிவு செய்த அஸ்வின்!
— Sun News (@sunnewstamil) January 9, 2025
சென்னையில் உள்ள தனியார் பொறியியல் கல்லூரியில் நடைபெற்ற பட்டமளிப்பு விழாவில் மாஸ் காட்டிய கிரிக்கெட் வீரர் அஸ்வின்#SunNews | #Chennai | #Ashwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/TeWPzWAExQ